• August 21, 2017

आठ दिवसीय बहुउद्देश्यीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

आठ दिवसीय बहुउद्देश्यीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

जयपुर———–नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग के साझे में उदयपुर के रेलवे स्टेशन के समीप मीरा सामुदायिक भवन में आयोजित 8 दिवसीय बहुउद्देश्यीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का समापन रविवार को गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

श्री कटारिया ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को समस्त चिकित्सा पद्धतियों में सर्वश्रेष्ठ मानते हुए इसे जीवन में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद पद्धति से जीवनयापन करने वाला व्यक्ति सदैव निरोग एवं स्वस्थ रहता है। 1

उन्होंने भारतीय संस्कृति में आयुर्वेद का विशिष्ट महत्व बताते हुए विभिन्न घरेलू नुस्खे भी बताए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और विभिन्न रोगों के समूल नाश में कारगर है।

गृहमंत्री श्री कटारिया ने आयुर्वेद शिविर की आशातीत सफलता एवं लोगों के रूझान को देखते हुए अगला शिविर आगामी जनवरी माह में वृहद् स्तर पर आयोजित करने की बात कही और पूरे राज्य में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु नगर निगम व आयुर्वेद विभाग को प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए।

समारोह के विशिष्ट अतिथि गुरुवर उत्तम वासुदेव एवं गुरु मां ने न्यूरोथैरेपी को आमजन तक पहुंचाने एवं अधिक से अधिक रोगियों को लाभान्वित करने हेतु नगर निगम व सरकार से जिला मुख्यालयों पर स्थाई न्यूरोथैरेपी केन्द्रों की स्थापना की आवश्यकता बताई।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने इस शिविर में सर्वाधिक 17 हजार 500 से अधिक रोगियों के लाभान्वित होने पर इसे ऎतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जनहित में होने वाले ऎसे कायोर्ं में नगर निगम सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।

शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने जिले में आयुर्वेद के प्रति लोगों का रुझान देखते हुए सरकार के स्तर पर उदयपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सुपरस्पेशिलिटी आयुर्वेदिक योग प्राकृतिक चिकित्सालय की स्थापना की आवश्यकता जताई।

शिविर में 17 हजार 579 लाभान्वित

डॉ. औदिच्य ने बताया कि कि शिविर में बहिरंग (आउटडोर) में 13,558 लोगोें को उपचार व परामर्श निःशुल्क दवा वितरण का लाभ दिया गया। इसी प्रकार अर्श भगन्दर के 90 रोगियों को ऑपरेशन, 52 विविध जीर्ण रोगों से ग्रस्त रोगियों को भर्ती कर उपचार सेवा, 2590 को न्यूरोथैरेपी, 407 को फीजियोथैरपी, 962 को पंचकर्म चिकित्सा का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान 24 हजार से अधिक लोगों को काढ़ा पिलाया गया।

इनका हुआ सम्मान

शिविर के सफल आयोजन एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर वैद्य मनोज शर्मा, वैद्य वेणु शर्मा, वैद्य दिलखुश सेठ, वैद्य जयन्त कुमार व्यास, वैद्य लक्ष्मीकांत आचार्य, वैद्य बाबूलाल जैन, वैद्य पुष्करलाल चौबीसा, वैद्य राजीव भट्ट, वैद्य सुहास अग्रवाल, वैद्य नन्दराम त्रिवेदी, वैद्य रेखा पाडलिया, वैद्य भावना सनाढ्य, वैद्य संजीव मैथिल, वैद्य मिथलेश महावर, वैद्य ललित सिंह देवड़ा, विभिन्न देशों से आए 45 न्यूरोथैरेपिस्ट, कम्पाउण्डर अशोक कुमार सहित 8 कम्पाउण्डर एवं परिचारक दलपत सिंह सहित 11 परिचारक, पंचकर्म चिकित्सा मुकेश प्रजापत, योग प्रशिक्षक अशोक जैन, संजय दीक्षित, गोपाल डांगी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. गजेन्द्र कुमार सालवी, सफाई कर्मचारी सुरेश जमादार को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, उप महापौर श्री लोकेश द्विवेदी, समाजसेवी श्री प्रमोद सामर, श्री दिनेश भट्ट सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न आयुर्वेद विशेषज्ञ मौजूद रहे। अंत में आभार वैद्य मुकेश कटारा ने जताया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply