आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत

आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत

कौयला, कच्‍चा तेल,प्राकृतिक गैस,रिफाइनरी उत्‍पाद,उर्वरक,इस्‍पात,सीमेंट,बिजली
*************************************************************

पीआईबी———–आठ कोर उद्योगों का संयुक्‍त सूचकांक अक्‍टूबर, 2018 में 134.8 अंक रहा, जो अक्‍टूबर, 2017 में दर्ज किए गए सूचकांक के मुकाबले 4.8 प्रतिशत ज्यादा है।

अक्‍टूबर 2018 में आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत आंकी गई है। वहीं, वर्ष 2018-19 की अप्रैल-अक्‍टूबर अवधि के दौरान आठ कोर उद्योगों की संचयी उत्‍पादन वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही। औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में शामिल होता है। आठ कोर उद्योगों के सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12) का सार अनुलग्‍नक में दिया गया है।

कोयला

अक्‍टूबर, 2018 में कोयला उत्‍पादन (भारांक: 10.33%) अक्‍टूबर, 2017 के मुकाबले 10.6 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल- अक्‍टूबर, 2018-19 में कोयला उत्‍पादन की वृद्धि दर पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.8 प्रतिशत अधिक रही।

कच्‍चा तेल

अक्‍टूबर, 2018 के दौरान कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (भारांक: 8.98%) अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 5.0 प्रतिशत गिर गया। अप्रैल- अक्‍टूबर, 2018-19 में कच्‍चे तेल का उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.6 प्रतिशत कम रहा।

प्राकृतिक गैस

अक्‍टूबर, 2018 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (भारांक: 6.88%) अक्‍टूबर, 2017 के मुकाबले 0.9 प्रतिशत गिर गया। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018-19 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.8 प्रतिशत गिर गया।

रिफाइनरी उत्‍पाद

पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों का उत्‍पादन (भारांक: 28.04%) अक्‍टूबर, 2018 में 1.3 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018-19 में पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों का उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.8 प्रतिशत अधिक रहा।

उर्वरक

अक्‍टूबर, 2018 के दौरान उर्वरक उत्‍पादन (भारांक: 2.63%) 11.5 प्रतिशत गिर गया। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018-19 में उर्वरक उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.3 प्रतिशत कम रहा।

इस्‍पात

अक्‍टूबर, 2018 में इस्‍पात उत्‍पादन (भारांक: 17.92%) 2.2 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल- अक्‍टूबर, 2018-19 में इस्‍पात उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 3.3 प्रतिशत ज्‍यादा रहा।

सीमेंट

अक्‍टूबर, 2018 के दौरान सीमेंट उत्‍पादन (भारांक: 5.37%) अक्‍टूबर, 2017 के मुकाबले 18.4 प्रतिशत ज्यादा रहा। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018-19 के दौरान सीमेंट उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.0 प्रतिशत अधिक रहा।

बिजली

अक्‍टूबर, 2018 के दौरान बिजली उत्‍पादन (भारांक: 19.85%) में अक्‍टूबर, 2017 के मुकाबले 11.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। अप्रैल- अक्‍टूबर, 2018-19 में बिजली उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 6.9 प्रतिशत अधिक रहा।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply