• August 15, 2018

आज का दिन देश की सीमाओं पर डटे जवानों के हौंसले को सलाम करते हुए एकजुटता का संदेश देने का है—एसडीएम जगनिवास

आज का दिन  देश की सीमाओं पर डटे जवानों के हौंसले को सलाम करते हुए एकजुटता का संदेश देने का है—एसडीएम जगनिवास

बहादुरगढ़———शहर के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम प्रांगण में उपमंडलस्तरीय 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम जगनिवास बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। एसडीएम ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।

देशभक्ति के रंगों से सराबोर समारोह में मुख्यातिथि ने स्वतंत्रता सेनानीगण, युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया और कहा कि आजादी का यह पर्व अमर शहीदों की शहादत को सलाम करने का है। आज का दिन उन्हीं के त्याग को समर्पित है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर अपने संबोधन में एसडीएम जगनिवास ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, सुख समृद्धि की मंगल कामना के साथ देश की सीमाओं पर डटे जवानों के हौंसले को सलाम करते हुए एकजुटता का संदेश देने का है।

उन्होंने कहा कि देशभक्तों के त्याग, तप व बलिदान की लंबी गौरव गाथा इस दिन के लिए जुड़ी हुई है जो हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणस्रोत है। इस गौरवमयी दिवस पर आज गेट वे ऑफ हरियाणा बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करना उनके लिए बेहद गर्व का विषय है, जिसके लिए वे सभी का आभार जताते हैं।

उन्होंने आजादी की इस लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को नमन किया।

उन्होंने का कि दुनिया की प्राचीनतम देवस्थली भारत को आजाद हुए आज 71 साल हो चुके हैं। इन वर्षों में देश में विकासात्मक परिवर्तन देखने को मिला है। आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया हमारे देश का लोहा मान रही है। उनकी दूरगामी सोच व प्रेरणादायी विचारों से प्रेरित होकर लोग स्वयं राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आ रहे हैं।

एसडीएम ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों की जानकारी मंच से सांझा की। संबोधन में मुख्यातिथि एसडीएम जगनिवास ने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर सभी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सदाचार, ईमानदारी तथा नैतिकता से देश के नवनिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में परेड का नेतृत्व परेड कामांडर एसआई अमित कुमार ने किया। वहीं हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई सज्जन सिंह, होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एचसी इंद्रजीत, एनसीसी सीनियर विंग का नेतृत्व अंडर आफिसर तरूण, जूनियर विंग का नेतृत्व कैडेट अंकित, स्काऊट का नेतृत्व अभिषेक, गल्र्ज गाइड का नेतृत्व कुमारी प्रियंका ने किया। बाल भारती स्कूल की बैंड टीम के साथ सभी ने परेड के दौरान कदमताल की।
स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विधा में दिया देशभक्ति का संदेश :

स्वतंत्रता दिवस समारोह में बी.एस.एम स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसौर खेड़ी, आशा किरण स्पेशल स्कूल, एस.आर.सेंच्यूरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़, बाल विकास स्कूल, सरस्वती ब्लाइंड स्कूल, हरदयाल पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ व राजकीय उच्च विद्यालय बराही के विद्यार्थियों द्वारा पर्व-ए-आजादी थीम के साथ देशभक्ति से सराबोर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरदयाल पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने द्वितीय व एस.आर.सेंच्यूरी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम जगनिवास ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित भी किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में डीएसपी भगतराम, झारखंड देवधर में कार्यरत सिविल जज परीक्षित, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, बीडीपीओ रामफल सिंह, नायब तहसीलदार श्रीभगवान, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, ईओ नप अपूर्व चौधरी, वैश्य महिला शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डा.आशा शर्मा, रावमावि के प्राचार्य रमेश कुमार, राकवमावि की प्राचार्या तारावंती, प्रवक्ता अमित दलाल सहित अन्य गणमन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply