• February 1, 2022

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव: मधुबनी जिले के हिस्से में 13 लाख 50 हजार सूर्य नमस्कार का लक्ष्य

आजादी के 75 वें अमृत  महोत्सव: मधुबनी जिले के हिस्से में 13 लाख 50 हजार सूर्य नमस्कार का लक्ष्य

मधुबनी संघ कार्यालय —– दीप प्रज्वलन के साथ साथ प्रारंभ हुआ हुआ सूर्य नमस्कार महायज्ञ ।आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में आयुष मंत्रालय के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसमें एक कार्यक्रम सूर्य नमस्कार भी है जिसे स्वामी रामदेव जी के आह्वान पर क्रीड़ा भारती के संयोजन में 75 करोड़ “सूर्य नमस्कार” का लक्ष्य जो 7 दिनों के अंतर्गत रखा गया है।

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मधुबनी स्टेशन परिसर में वायुसेना के सेवा निवृत ग्रुप कैप्टन आई बी ठाकुर जी, कार्यक्रम के दरभंगा कमिश्नरी संयोजक “धर्मेंद्र कुमार” अरविंद सिन्हा जी रा स्व संघ,आयुष मंत्रालय के डा मालविका जी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला समिति सदस्य राकेश जी,संजय जी,तरूण जी ,दिगम्बर तिवारी,लक्ष्मण जी, आदित्य सिंह जी पुर्णेन्दू जी,कारुणेश जी राघवेंद्र जी, राजू कुमार राज, के साथ मधुबनी नगर के 35 गणमान्य ने लोगों ने उपस्थित होकर प्रतिकात्मक कुल 525 सुर्य नमस्कार व्यायाम किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विभाग संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने समस्त जनमानस से आह्वान किया कि अपने को अपने परिवार को अपने समाज को अपने राष्ट्र को स्वस्थ रखने के लिए पहले तन मन का स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है और इस महान व्रत में जो 75 करोड का अखिल भारतीय लक्ष्य रखा गया है जिसमें मधुबनी जिले के हिस्से में 13 लाख 50 हजार सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है इसमें अपनी सहभागिता देने के लिए आह्वान किया ।

मुख्य अतिथि आई बी ठाकुर जी ने कहा कि इतना महान कार्य हम सबके सामने में 75 वां स्वतंत्रता महोत्सव मनाया जा रहा है और इस इतने महान सूर्य नमस्कार महायज्ञ । यह सब लोग भाग्यशाली हैं इसे अवश्य सब लोग पूरे मनोयोग से लक्षय से भी आगे बढ़कर इस को पूरा करें ।

अरविंद सिन्हा जी ने कहा कि 75 वर्ष पूरा हुआ है। आज आजादी का और 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अर्थात एक वर्ष के लिए एक करोड़ सूर्य नमस्कार समर्पित किया जा रहा है। हम सभी लोग इसको अवश्य पूरा करें और इस लक्ष से भी आगे बढें।

डॉ मालविका जी ने कहा इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति का भी बराबर योगदान होना चाहिए। उन के हिस्से में तो घर और बाहर दोनों संभावने कि जवाबदेही रहती है अत: उनका स्वस्थ रहना और अधिक आवश्यक है। उनकी भागीदारी के बिना 75 करोड पूरा नहीं होगा । इसलिए समस्त माताओं बहनों से आग्रह किया कि आप भी अपने परिवार में अधिकतम सूर्य नमस्कार करें। इस कार्यक्रम की अगुवाई मधुबनी नगर के संयोजक उमाशंकर जी एवं डॉ मालविका जी ने किया।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply