आजम खान पर एफआईआर बौछार

आजम खान पर एफआईआर बौछार

रामपुर से सपा सांसद और हाल ही में भू‍माफिया घोषित किए गए आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब जमीन अतिक्रमण के मामले में उनके खिलाफ तीन और एफआईआर दर्ज की गई हैं. उल्लेखनीय है कि अब तक आजम पर जमीन अतिक्रमण के कुल 26 मामले दर्ज हो चुके हैं.

बता दें कि हाल ही में रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा ने जानकारी दी कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं. ये सभी मामले जमीन अतिक्रमण के हैं.

किसानों द्वारा दर्ज कराई गई इन शिकायतों में कहा गया कि आजम खान के कहने पर पुलिस अधिकारी उन्‍हें प्रताड़‍ित करते थे और उनकी जमीनों पर अवैध तौर पर कब्जा कर लिया गया.

इसलिए आजम खान को किया भू‍माफिया घोषित

इस मामले में रामपुर जिलाधिकारी का कहना है कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से लोगों की जमीनों पर कब्‍जा कर लेते हैं. आजम खान के खिलाफ 23 मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद आजम खान को भी भूमाफिया घोषित कर दिया गया है.

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply