- July 21, 2019
आजम खान पर एफआईआर बौछार
रामपुर से सपा सांसद और हाल ही में भूमाफिया घोषित किए गए आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब जमीन अतिक्रमण के मामले में उनके खिलाफ तीन और एफआईआर दर्ज की गई हैं. उल्लेखनीय है कि अब तक आजम पर जमीन अतिक्रमण के कुल 26 मामले दर्ज हो चुके हैं.
बता दें कि हाल ही में रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा ने जानकारी दी कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं. ये सभी मामले जमीन अतिक्रमण के हैं.
किसानों द्वारा दर्ज कराई गई इन शिकायतों में कहा गया कि आजम खान के कहने पर पुलिस अधिकारी उन्हें प्रताड़ित करते थे और उनकी जमीनों पर अवैध तौर पर कब्जा कर लिया गया.
इसलिए आजम खान को किया भूमाफिया घोषित
इस मामले में रामपुर जिलाधिकारी का कहना है कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं. आजम खान के खिलाफ 23 मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद आजम खान को भी भूमाफिया घोषित कर दिया गया है.