आग की लपेट में तीन घर- खलिहान खाक:

आग की लपेट में तीन घर- खलिहान खाक:

सीधी(विजय सिंह)——– दोपहर चुरहट थाना अंतर्गत् ग्राम डढ़िया में शार्ट सर्किट से लगी आाग से पांच परिवारों की गृहस्थी व खलिहान जलकर खाक हो गया। समय पर सूचना दिये जाने के बाद भी नगर पंचायत चुरहट का दमकल तीन घंटे बाद पहुंचा। भीषण गर्मी व उलट-पुलट कर चल रही तेज लू ने आग में घी का काम किया और देखते – देखते पांच परिवारों के एक लाईन से बने तीन खपरैल घर, घरेलू सामग्री तथा खलिहान में रखा अनाज, सब राख में बदल गया।

जिला मुख्यालय से 35 कि.मी. दूर डढ़िया गांव के प्रभावित घरों से महज 150 फीट की दूर लगे ट्रांसफार्मर से गर्मी व लूज कनेक्शन के कारण चिंगारियां निकलने लगीं। जब तक विभीषिका का पता लगता, चिंगारी आग की लपटों में बदल चुकी थी।

ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के लिये हर संभव स्थानों पर गुहार लगाई, किन्तु हमेशा की तरह यहां भी फायर ब्रिगेड ने राख की आग बुझाने के लिये ही पहुंचा। समीपी नगर पंचायत चुरहट का इकलौता फायर ब्रिगेड खाली खड़ा था, दूसरे के लिये विगत साल भर पहले से चल रही औपचारिकताओं की पूर्ति अधिकारी नहीं कर सके हैं।

नगर निरीक्षक चुरहट राम सिंह पटेल ने बताया कि आगजनी की इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। आग लगने की मोबाईल से सूचना मिली थी, तत्पश्चात फायर ब्रिगेड भेजने का निर्देश दिया गया था। आग कैसे लगी ? अभी तक थाना चुरहट में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

हल्का पटवारी आलोक मणि कुशवाहा के मुताबिक आगजनी में बाबूलाल सिंह, रोहिणी सिंह, राजेन्द्र सिंह, अजय सिंह तथा अनूप सिंह का परिवार प्रभावित हुआ है। राजस्व पुस्तिका के निर्देशानुसार आगजनी में हुई नुकशानी का आंकलन किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 25 लाख रुपये से अधि की क्षति का अनुमान है।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply