• January 16, 2021

आकस्मिक कारा निरीक्षण

आकस्मिक कारा निरीक्षण

प्रतापगढ़— माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिला कारागृह का श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा किया गया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह की भीतर स्थापित किये जा रहे वीसी कक्ष का अवलोकन किया गया। कारागृह में स्थापित किये जा रहे इस कक्ष से बंदियों की न्यायालयों में पेशी आॅनलाईन माध्यमों से की जा सकेगी इसके साथ ही बंदियों द्वारा परिवार जनों से मुलाकात भी ई-मुलाकात के जरिये संभव हो पाएगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह परिसर में नवनिर्मित बेडमिंटन कोर्ट का भी उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान प्राधिकरण सचिव द्वारा जवानों से मुलाकात की गई और उनका उत्साह वर्धन किया गया। प्राधिकरण सचिव ने जवानों को जीवन में व्यायाम और खेलों के महत्व को समझाया और उन्हें फिट रहने हेतु प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरा जैल अधीक्षक प्रदीप लखावत द्वारा बताया गया कि प्रतापगढ़ जेल में वर्तमान में 342 कैदी मौजूद है। जेल अधीक्षक के मुताबिक सर्दी और खांसी से संबंधित रोगियों की नियमित रूप से स्क्रीनिंग की जा रही है और बैरेक में प्रवेश से पूर्व रखे जाने के लिए आईसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। डॉ राजकुमार जोशी के द्वारा बंदियों को नियमित रूप से देखा जा रहा है और डिस्पेंसरी से दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

जेल निरीक्षण के दौरान माननीय सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा बंदीयों से संवाद भी किया गया। बंदियों से संवाद के दौरान न्यायाधीश महोदय द्वारा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किये गए।

संपर्क —
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply