• September 26, 2018

आई टी यूनीयन की 6 सूत्रीय मांग को लेकर जयपुर में महापड़ाव

आई टी यूनीयन की 6 सूत्रीय मांग को लेकर जयपुर में महापड़ाव

जयपुर–(दशरथ लबाना)—-राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ द्वारा अपनी 6 सुत्रीय मांगों के लिए राजधानी जयपुर में किया जाने वाला महापडाव दूसरे दिन भी जारी है।

प्रदेषाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदया के प्रदेष की समस्त ई-गर्वनेंस योजनाओं तथा डिजीटल राजस्थान बनाने के सपने को पूर्ण करने हेतु प्रदेष का आईटी कैडर पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहा है और को शत प्रतिषत पूर्ण कर रहा है जिसकी बदौलत राजस्थान को आईटी के क्षेत्र में काफी अवार्ड मिले हैं।

आईटी कैडर पिछले कई वर्षो से अपनी न्यायोचित मांगो तथा वेतन विसंगति के निराकरण हेतु 6 सुत्रीय मांग यथा:-

1. वेतन विसंगति दूर कर सूचना सहायकों की ग्रेड-पे 3600 एवं सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड-पे 4200 की जाये।

2. पदोन्नती हेतु सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक के पदों की संख्या 1: 3 के अनुपात में की जाये।

3. क्षेत्र का अलग कैडर गठन कर पृथक वरिष्ठता सूची एवं स्थानांतरण किये जाये।

4. एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर एवं प्रोग्रामर पद पर सीधी भर्ती में सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक पद के लिये 30ः विभागीय कोटा आरक्षित किया जाये।

5. आईटी कर्मचारियो को विषेष कार्य भत्ता ;ैचमबपंस क्नजल ।ससवूंदबमद्ध स्वीकृत किया जावे।

6. सूचना सहायको का नाम परिवर्तन कर कनिष्ठ प्रोग्रामर किया जावे।

उपरोक्त सभी मांगो के लिए संघ शांतिपूर्ण संघर्षरत रहा है लेकिन फिर भी इन पर कोई सकारात्मक ठोस कार्यवाही नहीं होने से समस्त आई टी संवर्ग में आक्रोष है।

संघ के प्रदेष महासचिव मनीष फगेड़िया ने बताया कि प्रदेश के सभी सूचना सहायक भारी संख्या में जयपुर में कल्याण पैराडाईस, सांगानेर के पास महापडाव में शामिल है तथा महापडाव दूसरे दिन भी यथावत है।

आईटी कैडर मांगे पुरी ना होने तक महापडाव जारी रहेगा तथा संवर्ग अनिष्चितकालीन सामुहिक अवकाष पर रहेगा।

(मनीष फगेड़िया) (कपिलचौधरी)
प्रदेश महासचिव प्रदेषाध्यक्ष

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply