- March 19, 2015
आँखों में आँसू मत आने दो- मैं हूँ ना – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान नीमच जिले के ग्राम दारू में किसान कंवरलाल की ओला वृष्टि से नष्ट हुई ईसबगोल की फसल देखने पहुँचे, तो मुख्यमंत्री जी को अपनी पीड़ा बताते हुए उसकी आँखों मे आँसू आ गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान को गले लगाकर उसके आँसू पोंछते हुए कहा कि अपनी आँखों में आँसू आने मत दो-मैं हूँ ना।
मुख्यमंत्री ने कंवरलाल के खेत में इसबगोल की फसल को ओला वृष्टि से हुए नुकसान के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम दारू में महिला किसान प्रेमबाई पाटीदार, डालूराम तेली के खेत में जाकर ईसबगोल की फसलों को ओला वृष्टि से हुए नुकसान का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से चर्चा कर सरकार की ओर से हर-संभव मदद का विश्वास दिलाया।