• February 2, 2016

अस्पतालों में बायोमीट्रिक :: ‘थारी पेंशन थारे पास’’ 22 लाख खाते अपलोड

अस्पतालों में बायोमीट्रिक  :: ‘थारी पेंशन थारे पास’’  22 लाख खाते अपलोड

चंडीगढ़ – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज प्रदेश के सभी पीएचसी, सीएचसी तथा जिला अस्पतालों में बायोमीट्रिक प्रणाली 15 दिनों में शुरू करने के निर्देश दिये है  ताकि चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। श्री विज ने आज इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिख कर मतलौड़ा के एक पीएचसी में डाक्टर के अनुपस्थित पाए जाने की जांच के भी आदेश दिये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में एक समाचार पत्र में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की दिक्कतों को दूर करने और चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों में बायोमीट्रिक प्रणाली शीघ्र शुरू करने के आदेश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जाएंगे।

‘‘थारी पेंशन थारे पास’’  22 लाख खाते अपलोड —————हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण के लिए चलाई जा रही ‘‘थारी पेंशन थारे पास’’ योजना के अंर्तगत पेंशनभोगियों के लगभग 22 लाख खाते अपलोड किये जा चुके हैं तथा प्रदेश के 94.78 प्रतिशत पेंशनधारकों को कवर किया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती कविता जैन ने बताया कि प्रदेश में लगभग 23,22,476 सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी हैं उनमें से ग्रामीण क्षेत्रों के 16,90,613 तथा शहरी क्षेत्र के 5,10,669 खाते अपलोड किये जा चुके हैं। उन्होने बताया कि सबसे अधिक 98.99 प्रतिशत खाते पंचकूला में अपलोड किये गये हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 17,372 तथा शहरी क्षेत्र के 14,592 खाते शामिल हैं। इसी प्रकार, पानीपत ग्रामीण क्षेत्र के 62,711 तथा शहरी क्षेत्र के 29,576 खाते, अंबाला ग्रामीण क्षेत्र के 70,885 तथा शहरी क्षेत्र के 36,108 खाते, कुरूक्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र के 84,517 तथा शहरी क्षेत्र के 21,184 खाते, हिसार ग्रामीण क्षेत्र के 1,33,732 तथा शहरी क्षेत्र के 35,797 खाते, महेन्द्रगढ ग्रामीण क्षेत्र के 84,518 तथा शहरी क्षेत्र के 9,984 खाते, रोहतक ग्रामीण क्षेत्र के 68,725 तथा शहरी क्षेत्र के 35,930 खाते, जींद ग्रामीण क्षेत्र के 1,19,222 तथा शहरी क्षेत्र के 22,323 खाते,कैथल ग्रामीण क्षेत्र के 1,03,404 तथा शहरी क्षेत्र के 18,776 खाते, भिवानी जिले ग्रामीण क्षेत्र के 1,39,232 तथा शहरी क्षेत्र के 26,187 खाते अपलोड हो चुके हैं। श्रीमती जैन ने बताया कि करनाल ग्रामीण क्षेत्र के 1,01,735 तथा शहरी क्षेत्र के 32,795 खाते, फरीदाबाद ग्रामीण क्षेत्र के 28,885 तथा शहरी क्षेत्र के 51,154 खाते, यमुनानगर ग्रामीण क्षेत्र के 74,988 तथा शहरी क्षेत्र के 33,713 खाते , पलवल ग्रामीण क्षेत्र के 72,929 तथा शहरी क्षेत्र के 15,407 खाते, सिरसा ग्रामीण क्षेत्र के 1,05,026 तथा शहरी क्षेत्र के 25,650 खाते,झज्जर जिले ग्रामीण क्षेत्र के 78,975 तथा शहरी क्षेत्र के 15,248 खाते अपलोड हुए हैं। इसी प्रकार, रेवाड़ी ग्रामीण क्षेत्र के 70,367 तथा शहरी क्षेत्र के 12,530 खाते, फतेहाबाद ग्रामीण क्षेत्र के 84,713 तथा शहरी क्षेत्र के 19,159 खाते, गुडगांव जिले ग्रामीण क्षेत्र के 36,091 तथा शहरी क्षेत्र के 23,740 खाते, सोनीपत ग्रामीण क्षेत्र के 94,609 शहरी क्षेत्र के 25,932 खाते तथा मेवात ग्रामीण क्षेत्र के 57,977 तथा शहरी क्षेत्र के 4,884 खाते अपलोड हो चुके हैं।

Related post

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

सुरेश हिंदुस्थानी ———लोकसभा चुनाव के दौरान राजनेताओं के बयान सुनकर ऐसा लगने लगता है कि ये…
सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…

Leave a Reply