अश्लील वीडियो: 3 व्हाटसअप से हैंड्स अप तक

अश्लील  वीडियो:  3 व्हाटसअप से हैंड्स अप तक
कैथल 26 अक्टुबर (राजकुमार अग्रवाल ) दवाई लेने आई अधेड़ उम्र की विवाहिता को कोई नशीला इजैक्शन देकर मैडिकल स्टोर में दुष्कर्म करते हुए अश्लील  विडियो बना व्हाटसअप पर डालने के मामले में थाना महिला पुलिस एसएचओ सोलु माजरा में रेड मारते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।p
मुख्यारोपी से पुछताछ उपरांत मोबाईल फोन द्वारा विडियो क्लिप बनाने वाले 2 आरोपियों द्वारा कैमिस्ट को ब्लैकमेल करते हुए 30 लाख रुपए की मांग करते हुए एक लाख रुपए नगदी एठनें के मामले का भी खुलाशा हुआ है। शेष नगदी नहीं देनें पर आरोपी कैमिस्ट के साथियों ने विडियो क्लिप वायरल कर दिया। वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन, मैमरी व सिमकार्ड तथा नगदी बरामदगी समेत व्यापक पुछताछ के लिए आरोपीयों का अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
पीआरओ ने बताया कि कस्बा ढ़ांड स्थित जनता मैडिकल स्टोर पर एक 42 वर्षीय विवाहित महिला 9 अक्टुबर को दवाई लेने रामकुमार के पास गई। महिला की शिकायत पर थाना महिला पुलिस में दर्ज मामले अनुसार आरोपी स्टोर संचालक ने उसे दवाई के बहाने कोई नशीला ईंजैक्शन व गोली देकर महिला को आराम करने के लिए स्टोर के अंदर बैक साईड के कैबिन में भेज दिया। बेहोश हो चुकी महिला के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते हुए अपने साथियों की मदद से अश्लील फिल्म भी बना ली तथा बाद में क्लिप को व्हाटसअप पर वायरल कर दिया।
थाना महिला पुलिस में पिडि़त महिला की शिकायत पर दर्ज मामले की जांच एसएचओ महिला थाना इंस्पेक्टर राजवंती देवी ने करते हुए आरोपी राजकुमार वासी ढ़ांड रविावार को गिरफ्तार कर लिया, जिसका 25 अक्टुबर को ही अदालत से 27 अक्टुबर तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। व्यापक पुछताछ उपरांत खुलाशा हुआ कि मोबाईल फोन द्वारा अश्लील विडियो क्लिप बनाने वाले उसके साथी बाद में उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे नगदी ऐंठने लगे तथा एक लाख रुपए देने उपरांत भी जब वे 29 लाख की मांग करने लगे जिसको अदा न करने पर उन्होंनें बाद में विडियों को व्हाटसअप पर वायरल कर दिया।
आरोपियों की पहचान संदीप वासी सोलुमाजरा व राहुल वासी ढ़ांड के रुप में हुई, जिन्हें लेडी इंस्पेक्टर राजवंती ने तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए रविवार को ही सोलुमाजरा से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सोमवार को अदालत में पेश कर अश£ील विडियों क्लिप युक्त चीप, मोबाईल फोन, सिमकार्ड व नगदी बरामद करने के लिए 28 अक्टुबर तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply