• October 24, 2015

अवैध बजरी खनन रोकथाम में अधिकारी गंभीर प्रयास करें – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

अवैध बजरी खनन रोकथाम में अधिकारी गंभीर प्रयास करें – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

जयपुर -जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिये पुलिस, परिवहन एवं खनन अभियंता सहित सम्बंधित अधिकारियोंं से कहा कि वे इसकी रोकथाम के गंभीर प्रयास करें। उन्होंंने कहा कि अवैध खनन कार्य में उपयोग की जा रही जेसीबी मशीनों को जब्त करें।
श्रीमती माहेश्वरी शुक्रवार को राजसमंद में पुलिस परिवहन एवं खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन के कारण पर्याप्त वर्षा के बावजूद नदियों में पर्याप्त पानी नीचे तक नहीं पहुंच सका है। उन्होंने कहा कि बेतरतीब खनन से जहां नदियों के स्वरूप पर असर पड़ा है वहीं पर्यावरण संतुलन पर भी इसका विपरीत असर देखने को मिला है। उन्होनें खनन सहित तहसीलदारों एवं उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे नदियों में होने वाले अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखे एवं अवैध रूप से खनन कार्य में उपयोग में ली जा रही जेसीबी मशीनों को जप्त करने की कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 3 मीटर से अधिक गहराई के खनन कार्य न हो इस पर नियमानुसार कार्यवाही करें किसी भी हालात में जे.सी.बी.के प्रयोग को प्रतिबंधित करें। उन्होने रेलमगरा एवं नाथद्वारा क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन कार्य एवं नदियों से निकाली जा रही अवैध बजरी की रोकथाम के लिए संंबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित पंचायत को दिया जाएगा 5-5 लाख का ईनाम :-
श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त घोषित होने वाली ग्राम पंचायत को वे विधायक मद से 5 लाख रूपये राशि का अलग से पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि इसके तहत राजसमन्द विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 29 ग्राम पंचायतों में से एक एवं रेलमगरा पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में एक को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने राजसमन्द नगरपरिषद आयुक्त से कहा कि वे दीपावली के अवसर पर क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और अच्छी रोशनी एवं साफ-सफाई के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बाजार/प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत करें। उन्होनें शहर के प्रवेशद्वारों यथा राजनगर एवं सोमनाथ चौराहे का सुदृढी़करण करने के निर्देश दिये ।
नाथद्वारा से पीपरड़ा तक सर्विसलेन बनाने के प्रस्ताव बनाएं :-
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने नाथद्वारा से लेकर पीपरड़ा तक हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने करने एवं सुगम सड़क बनाने के लिए उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त से कहा कि वे नाथद्वारा से लेकर पीपरड़ा तक सर्विस रोड़ बनाने के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें। प्रभारी मंत्री ने जिले में बन रही चारलेन सड़कों से नालो को मुख्य सड़कों से जुडवाने एवं उन्हे कवरिंग करवाने एवं अन्य अधूरा कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
दीपावली से पूर्व चलेगा सफाई अभियान :-
श्रीमती माहेश्वरी ने बैठक में नगरपरिषद आयुक्त से कहा कि वे दीपावली के अवसर पर शहर को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाने के लिए अभी से प्रयास करें । उन्होंंने शहर में दीपावली के अवसर पर शहर में विभिन्न रोशनी, सजावज आदि की प्रतियोगिता आयोजित करने एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वालो को पुरस्कृत करें।
मुद्रा ऋण योजना में 5 लाख तक का ऋण :-
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बेरोजगार युवाओं के लिए संचालित मुद्रा ऋण योजना में 50 हजार से लेकर 5 लाख तक ऋण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने जिला कलक्टर सहित विभिन्न बैंक अधिकारियों को तत्काल आशार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा बैठक में मेवाड़ काम्पलेक्स के तहत दिवेर, चावण्ड, हल्दीघाटी एवं गोगुन्दा आदि पर भी चर्चा की । बैठक मेेंं पर्यटन विभाग की उप निदेशक सुमिता सरोच ने नौ चौकी एवं हल्दीघाटी के विकास, दिवेर स्मारक की सुन्दरता बढाने के लिए एनिकट निर्माण आदि की जानकारी दी।
इसके अलावा बैठक में चावण्ड, गोगुन्दा,दीवेर एवं हल्दीघाटी के विकास,अर्फोडिंग पॉलिसी योजना के तहत दिपावली पर आवेदन पत्र आमंत्रित करने, आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री के.सी. वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृज मोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply