अवैध देशी शराब / चरस सहित एक गिरप्तार

अवैध देशी शराब  / चरस सहित एक गिरप्तार

शिकोहाबाद (बनवारी लाल कुशवाह) –  थाना शिकोहाबाद उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व आवकारी इस्पेक्टर आदेश कुमार वर्मा व गिर्राजसिंह ,नितेन्द्र सिह ,वीरसिंह ,वैभव शर्मा ,सूर्यप्रकाश शुक्ला सिपाहियों के साथ  छापामार कार्यवाही के दौरान तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब का जखीरा पकड़ा । कार्यवाही के दौरान एक शराब माफिया पकडा गया तथा दो भाग जाने में सफल हो गये।  2-2

थाना शिकोहाबाद के अन्तर्गत आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार केा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब कही बेचने जा रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व आवकारी इस्पेक्टर आदेश कुमार वर्मा मय फोर्स के अपने टीम के साथ मैनपुरी रोड,  श्रीराम कालोनी स्थित एक व्यक्ति  अवैध शराब बेचने  जा रहा था वह मौके पर पकड गया।

 पूछताछ में युवक ने बताया कि यह शराब हरियाणा से आती है जिसको हम बिक्री करते है। पकडे गये युवक से 65 क्वाटर देशी व विदेशी शराब बरामद हुई है। युवक ने अपना नाम दीपक पुत्र नरेन्द्र सिह निवासी श्रीराम कालोनी शिकोहाबाद बताया। जबकि उसके दो साथी शनी व विवेक निवासी चितावली भागने में सफल रहे।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि अन्य लोगो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। ये लोग दूसरे प्रदेशों से सस्ती शराब लाकर उसमें मिलावट कर पुन पैकिंग कर बेचने का कार्य करते हैं। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक द्वारा तीनों के विरूद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

चरस सहित एक गिरफ्तार
शिकोहाबाद। थाना शिकोहाबाद के अन्तर्गत रात्री में एक युवक को एटा चौराह पर संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुये देखा जिस पर पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया । भागने के क्रम में  पुलिस ने उसे  पकड लिया । उसके पास से १५० ग्राम चरस बरामद किया है। पूछे जाने पर उसने अपना नाम नवेद पुत्र साविर निवासी पुरानी तहसील के सामने सिकन्दराराउ जिला हाथरस बताया ।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply