- October 15, 2015
अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने कोटपूतली क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के विरूद्घ खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर बुधवार को कोटपूतली पंचायत समिति के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने खनि अभियंता एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में अवैध बजरी सहित अन्य खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्घ कार्यवाही करते समय यदि कोई वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर चला जाता है तो ऐसेे वाहन का परमिट निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाये तथा यदि कोई वाहन किसी अन्य राज्य का हो तो उसका परमिट निरस्त करने हेतु सम्बन्धित राज्य के परिवहन विभाग को सूचित किया जाये।
जिला कलक्टर श्री कुणाल ने कोटपूतली सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए राजकीय चिकित्सालयों में दवाइयों के पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मेंं किसी व्यक्ति में ढेंगू या मलेरिया के पॉजीटिव लक्षण पाये जायें तो उसके आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों की जांच कराने के साथ ही एन्टी लार्वा कार्यवाही एवं फोगिंग की जाये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्र में फोगिंग करते समय लोगों को अपने घरों की खिड़कियां एवं दरवाजे खुले रखने की समझााईश करें।
उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि वे कोटपूतली, शाहपुरा एवं विराटनगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के ढीले तारों को सुव्यवस्थित करने, विद्युत ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करने तथा रात्रि के समय 6 घन्टे की बजाय 5 घन्टे 3फेस विद्युत देने एवं एक घन्टा प्रात: के समय 3 फेस विद्युत देने की पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि कोटपूतली शहर में क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करने का कार्य तत्परता से प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने कहा कि शहर की सड़क के लिये राज्य सरकार द्वारा 57 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर ने कोटपूतली क्षेत्र में पेयजल के लिए स्वीकृत सभी पेयजल योजनाओं का कार्य समयबद्घ पूर्ण करने तथा पावटा कस्बे में पेयजल आपूर्ति की लाइन डालने का कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समुचित व्यवस्था की जाये।
उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों से सम्बन्धित होने वाली साप्ताहिक बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होवें तथा क्षेत्र की समस्याओं का तत्परता से समाधान करायें। उन्होंने कोटपूतली के राजकीय बीडीएम चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनानें के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतु प्रमुख चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप, आई.ए.एस.प्रशिक्षु भारती दीक्षित अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटपूतली श्री वीरेन्द्र सिंह, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री वी.पी.सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्री गोपाल सिंह शेखावत, प्रधान श्रीमती मंजू यादव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कोटपूतली में बनाए गए हेलीपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
—