• September 9, 2016

अल्पसंख्यक आयोग —चित्तौड़गढ़ जिले में जनसुनवाई

अल्पसंख्यक आयोग —चित्तौड़गढ़ जिले में  जनसुनवाई

जयपुर —–राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयेाग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने गुरूवार को चित्तौड़गढ जिले में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों की ओर से प्रस्तुत अभाव अभियोगों को सुना एवं उनके त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाया। dsc_7656
जनसुनवाई में विविध समुदायों की मोैजूदगी में आयोग के विचारार्थ 10 प्रकरण प्रस्तुत किये। विभिन्न विभागों से संबंधित इन प्रकरणों पर आयोग के स्तर पर निर्णय कर राहत प्रदान की जायेगी। इस मौके पर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न समुदायों द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि इन वर्गाे के अधिकाधिक तादाद में लोग इनका लाभ उठा सकें ।

उन्होंने अल्पसंख्यक विकास की योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर रूचि लेकर आशार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के हर संभव प्रयास करें। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता लाने, मदरसों का आधुनिकीकरण, मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, रोजगार, कौशल विकास, ऋण सहायता , पिछड़ी बस्तियों का सुधार सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा कर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को आवश्यक दिशा निदर्ेंश दिए। इस मौके पर आयोग के सदस्य श्री लिलियन ग्रेस, सचिव श्री आशीष कुमार शर्मा , उपखंड अधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के लोग एवं पदाधिकारी मौजूद थे। –

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply