• January 20, 2016

अल्ट्रासाउंड मशीन पर मेक इयर के साथ मशीन का माडल अंकित होना जरूरी :- डा.राकेश

अल्ट्रासाउंड मशीन पर मेक इयर के साथ मशीन का माडल अंकित होना जरूरी :-  डा.राकेश
झज्जर, 20 जनवरी  जिले के अल्ट्रासाउंड सैंटर संचालक निर्धारित नियमों की पालना करें अन्यथा नियमों की अवहेलना करने वालों पर पीएनडीटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी पीएनडीटी सलाहकार समिति के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा.राकेश कुमार ने दी। वे बुधवार को झज्जर सिविल सर्जन कार्यालय में पीएनडीटी सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श कर रहे थे। 20 jhajjar
नोडल अधिकारी डा.राकेश कुमार ने कहा कि जिले में पीएनडीटी एक्ट को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने के लिए समिति की ओर से कारगर कदम उठाए जाते हैं, इसी कड़ी मेें एक्ट की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करने के लिए समयानुसार अल्ट्रासाउंड सैंटर पर दबिश भी दी जाती है और नियमों की अवहेलना करने वाले संचालकों पर एक्ट के अनुरूप कार्रवाई की जाती है। उन्होंने समिति के सदस्यगण के साथ विचार विमर्श करते हुए बताया कि अब जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सैंटर संचालक अल्ट्रासाउंड मशीन पर मेक इयर के साथ मशीन का माडल अंकित करवाना सुनिश्चित करेंगे।
समिति के सदस्यों ने कहा कि बिगड़ते लिंगानुपात से समाज का स्वरूप बेहद विकृत होता जा रहा है। ऐसे में समाज को अब इस विषय पर आगे आना चाहिए और जो भी गड़बड़ी करे या करने का प्रयास करे तो उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से जिला सलाहकार समिति अथवा जिला प्रशासन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम मानवता से जुड़ा एक संवेदनशील कार्यक्रम है जिसमें जनभागीदारी बेहद जरूरी है।
समिति के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कहीं भी किसी भी क्षेत्र में भ्रूण हत्या करने अथवा अल्ट्रासाउंड सैंटर पर लिंग का पता बताने वालों की सूचना ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर तथा एएनएस को भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति समाज को अपनी मानसिकता बदलनी होगी और बेटा-बेटी के बीच के अंतर को समाप्त करना होगा। बैठक में झज्जर व बहादुरगढ़ शहर में स्थित निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य उपकरणों के स्थापन व रजिस्ट्रेशन संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य डा.कनिका, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, एडीए सुनील कुमार, डा.मुरारी लाल शर्मा, डा.संजीव हसीजा,समाजसेविका सुशीला राठी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply