• December 20, 2014

अरोपी गिरफ्तार : शराब वाहन चालक: शान्तिभंग

अरोपी गिरफ्तार  :  शराब वाहन चालक: शान्तिभंग

थाना अनन्तपुरा में अनन्तपुरा के मुकदमा नम्बर 541/14 धारा 354,354ए,341,323 भा.द.सं. में आरोपी सुमित पुत्र राम जाति माली निवासी नानूवाली बावडी थाना खेतडी जिला झून्झून राजस्थान को पकडा जिसको गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय में पेष किया गया ।

शराब पीकर वाहन चलाने का आरोपी गिरफ्तार
शराब पीकर वाहन चलाते हुये व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना उद्योग नगर में आरोपी 1.सुरेष पुत्र प्रहलाद खटीक निवासी कैलादेवी मन्दिर के पास प्रेमनगर द्वितीय थाना उद्योग नगर कोटा 2.राजेष कुमार पुत्र स्व. रामप्रसाद वाल्मिकी निवासी इन्द्रागांधी नगर उद्योग नगर कोटा को, थाना रेल्वे काॅलोनी पुलिस द्वारा आरोपी पवन कुमार पुत्र लोरिक प्रसाद बैरवा निवासी नहर के पास पुरोहित जी की टापरी थाना रेल्वे काॅलोनी कोटा पकडा जिसके विरूद्ध धारा 185,202 मोटर व्हीकल एक्ट में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया।
शान्तिभंग में आरोपी गिरफ्तार
कोटा शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शान्तिभंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना मकबरा पुलिस द्वारा आरोपी अब्दुल सलीम उर्फ शेरखान पुत्र ख्वाजू खां निवासी सती चबुतरा हिरण बाजार थाना मकबरा को, थाना जवाहर नगर में आरोपी अजय पुत्र ओमप्रकाष हरिजन निवासी हरिओम नगर कच्ची बस्ती कोटा को, थाना अनन्तपुरा में आरोपी 1.ऐजाज खान पुत्र आलम खा निवासी राधाकृष्ण मन्दिर के पास अनन्तपुरा कोटा 2.राजू पुत्र राजकुमार तेली निवासी बरडा बस्ती थाना अनन्तपुरा कोटा 3.अर्जुन पुत्र सुरेष तेली निवासी लखारा गली भानपुरा भानपुरिया जिला मन्सौर एम.पी. 4.राम पुत्र गगन नायक निवासी अजय आहुजा नगर अनन्तपुरा कोटा 5.नरेन्द्र पुत्र खेमचन्द कोली निवासी कोलीपाडा थाना अनन्तपुरा कोटा को पकडा, जिसको धारा 107,151 दं.प्र.सं. में गिरफ्तार किया गया ।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply