• December 20, 2014

अरोपी गिरफ्तार : शराब वाहन चालक: शान्तिभंग

अरोपी गिरफ्तार  :  शराब वाहन चालक: शान्तिभंग

थाना अनन्तपुरा में अनन्तपुरा के मुकदमा नम्बर 541/14 धारा 354,354ए,341,323 भा.द.सं. में आरोपी सुमित पुत्र राम जाति माली निवासी नानूवाली बावडी थाना खेतडी जिला झून्झून राजस्थान को पकडा जिसको गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय में पेष किया गया ।

शराब पीकर वाहन चलाने का आरोपी गिरफ्तार
शराब पीकर वाहन चलाते हुये व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना उद्योग नगर में आरोपी 1.सुरेष पुत्र प्रहलाद खटीक निवासी कैलादेवी मन्दिर के पास प्रेमनगर द्वितीय थाना उद्योग नगर कोटा 2.राजेष कुमार पुत्र स्व. रामप्रसाद वाल्मिकी निवासी इन्द्रागांधी नगर उद्योग नगर कोटा को, थाना रेल्वे काॅलोनी पुलिस द्वारा आरोपी पवन कुमार पुत्र लोरिक प्रसाद बैरवा निवासी नहर के पास पुरोहित जी की टापरी थाना रेल्वे काॅलोनी कोटा पकडा जिसके विरूद्ध धारा 185,202 मोटर व्हीकल एक्ट में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया।
शान्तिभंग में आरोपी गिरफ्तार
कोटा शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शान्तिभंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना मकबरा पुलिस द्वारा आरोपी अब्दुल सलीम उर्फ शेरखान पुत्र ख्वाजू खां निवासी सती चबुतरा हिरण बाजार थाना मकबरा को, थाना जवाहर नगर में आरोपी अजय पुत्र ओमप्रकाष हरिजन निवासी हरिओम नगर कच्ची बस्ती कोटा को, थाना अनन्तपुरा में आरोपी 1.ऐजाज खान पुत्र आलम खा निवासी राधाकृष्ण मन्दिर के पास अनन्तपुरा कोटा 2.राजू पुत्र राजकुमार तेली निवासी बरडा बस्ती थाना अनन्तपुरा कोटा 3.अर्जुन पुत्र सुरेष तेली निवासी लखारा गली भानपुरा भानपुरिया जिला मन्सौर एम.पी. 4.राम पुत्र गगन नायक निवासी अजय आहुजा नगर अनन्तपुरा कोटा 5.नरेन्द्र पुत्र खेमचन्द कोली निवासी कोलीपाडा थाना अनन्तपुरा कोटा को पकडा, जिसको धारा 107,151 दं.प्र.सं. में गिरफ्तार किया गया ।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply