• February 13, 2017

अमृत हाट :- महिलाओं के हुनर को पहचान दिलाने में सहायक

अमृत हाट :-  महिलाओं के हुनर को पहचान दिलाने में सहायक

जयपुर, 13 फरवरी। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को अलवर के कंपनी बाग में लगे अमृता हाट मेले का अवलोकन किया। उन्होंने अवलोकन के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं ने बताया कि यहाँ पर बहुत अच्छी बिक्री हो रही है। कई महिला समूहोें ने बताया कि उनका आधे से अधिक सामान बिक चुका है। मेले में महिलाऎं काफी उत्साह में दिखीं।
1
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने मेले का अवलोकन करने के पश्चात सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अभिनव पहल कर विगत 2 वर्षों से प्रदेश भर में अमृता हाट मेले संभाग स्तर पर लगाए जा रहे थे, अब उनको विस्तार देते हुए इस वर्ष से जिला स्तर पर इन्हें लगाया जा रहा है। उन्होंंने कहा कि मेले के आयोजन से महिलाओं को संबल मिलने के साथ इनका आत्मविश्वास बढ़ा है और इनके हुनर को पहचान दिलाने में मेले बेहतर मंच साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन दस्तकार महिलाओं को अमृता हाट में आने, रहने, खाने और स्टाल लगाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं अपना घर, अपने हुनर के माध्यम से चला रही हैं। मेले में प्रदेश भर से 62 स्वयं सहायता समूहों की स्टाल लगाई गई हैं। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अमृता हाट मेले प्रारम्भ किए गए हैं जिसके अब सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।

शहर विधायक श्री बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में अमृता हाट मेला कार्यक्रम बहुत उपयोगी साबित होगा। उन्हांंेने कहा कि हाट में प्रदर्शित सभी उत्पाद उत्कृष्ट श्रेणी के हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि यह हस्तकार अपने परिवार का भरण-पोषण इन्ही उत्पादों का विपणन कर करते हैं अतः हम सब यहां से कुछ ना कुछ खरीदें और इन दस्तकारों को संबल प्रदान करें।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply