• May 26, 2020

अब तक 1029 ट्रेन-15,36000 प्रवासी श्रमिकों की वापसी

अब तक 1029 ट्रेन-15,36000 प्रवासी श्रमिकों की वापसी
*बिहार में ट्रेन का आंकड़ा 1000 पार, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों को लाने के लिए बिहार सरकार ने अब तक 1029 ट्रेन का किया उपयोग*
– इस माह तक और लगभग 395 से अधिक ट्रेनों का बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आने की है संभावना।
– परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा- विभिन्न राज्यों से चली 1029 ट्रेनों से अब तक 15,36000 प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों को लाया गया बिहार।
– प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से शुरू हुआ कारवां , 1000 ट्रेन का सफर किया पार।
– सोमवार को 119 स्पेशल ट्रेन से 1.96 लाख बिहार पहुंचे प्रवासी श्रमिक व अन्य लोग।
– मंगलवार को लगभग 122 ट्रेनों से लगभग 2 लाख से अधिक प्रवासी मजूदरों एवं अन्य लोगों के आने की है संभावना
– परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के लिए सभी डीएम, एसपी को दिया गया है निर्देश
    ………………………………….————-
पटना —   लॉक डाउन में फंसे दूसरे राज्यों से प्रवासियों को बिहार लाने के लिए 2 ट्रेन से शुरू किया गया कारवां आज 1000 ट्रेन का सफर बिहार में पार कर चुका है। परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में अब तक बिहार सरकार द्वारा 1029 स्पेशल ट्रेन का उपयोग करते हुए लगभग कुल 15,36000 प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को बिहार लाया गया है।
25 मई 2020 तक कुल 1029 स्पेशल ट्रेनों में से 130 ट्रेन महाराष्ट्र से, 48 ट्रेन कर्नाटक से, 52 ट्रेन हरियाणा से, 84 ट्रेन दिल्ली से, 200 ट्रेन गुजरात से, 71 ट्रेन पंजाब से, 67 ट्रेन उतर प्रदेश से आयी है।
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया की दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों और अन्य इच्छुक लोगों को बिहार लाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। जो भी प्रवासी श्रमिक अपने घर बिहार आने को इच्छुक हैं उन्हें स्पेशल ट्रेन द्वारा लाया जा रहा है।
प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों को बिहार लाने के लिए शुरुआती दौर में राज्य सरकार द्वारा 1-2 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था। आज इसकी संख्या बढ़कर 1 हजार से अधिक हो गई है। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन दिन रात लगा हुआ है।
इस माह तक लगभग 395 और स्पेशल ट्रेन आना प्रस्तावित है। प्रवासी श्रमिकों की सुविधा को देखते हुए जिलों के लगभग सभी मत्वपूर्ण स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा अंतरजिला 28 ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है।
परिवहन सचिव ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को आने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को 119 ट्रेन से लगभग 1,96350 श्रमिक एवं अन्य लोग आए। महाराष्ट्र-17 ट्रेन से 28050, दिल्ली-13 ट्रेन से 21450, तेलंगाना-8 ट्रेन से 13200, राजस्थान-6 ट्रेन से 9905, हरियाणा-5 ट्रेन से 8250, तमिलनाडू-4 ट्रेन से 6600, गुजरात- 30 ट्रेन से 49500 सहित अन्य राज्यों से कुल 1,96,350 लोग आए।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए
प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों को ट्रेन से उतरने के बाद अपने गंतव्य तक जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए रेलवे स्टेशनों के समीप ही जिलावार बसों की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 4500 बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन से जिला मुख्यालय/प्रखंड मुख्यालय आदि गंतव्य स्थानों तक प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों को पहुंचाया जा रहा है। वहीं दूसरे राज्यों से पैदल या अन्य वाहन द्वारा आए श्रमिकों के लिए बिहार के विभिन्न बॉर्डर पर 800 बसों की व्यवस्था की गई है।
संपर्क ,
सहायक निदेशक
नई दिल्ली

 

 

Related post

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

जबलपुर ( विजय सिंह )- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने एक अहम आदेश में कहा…
चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…

Leave a Reply