• January 17, 2015

अपील : जो बच गए हैं वे जल्द खुलवाएं अपना बैंक खाता- कलक्टर जोगाराम

अपील : जो बच गए हैं वे जल्द खुलवाएं अपना बैंक खाता-  कलक्टर जोगाराम

प्रधानमंत्री जन-धन योजना

कोटा, 16 जनवरी/जिला कलक्टर जोगा राम ने  प्रधान मंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत कोटा में अब तक वंचित रहे सभी परिवारों से जल्द ही बैंक खाता खोले जाने के लिए आह्वान किया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोटा जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा  प्रति परिवार कम से कम एक खाता होना सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तियों के खाते खोलते रहे हैं। इस उद्देश्य के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न माध्यमों से वृहद स्तर पर प्रचार करने के अतिरिक्त खाते खोलने हेतु शिविर भी लगाये गए हैं।

इसके उपरान्त बैंकों की सर्वे रिपोर्ट एवं खोले गये खातों की रिपोर्ट के आधार पर यह सामने आया है कि कोटा जिले में प्रति परिवार कम से कम एक खाता खोला जा चुका है। इसके बावजूद यदि ऎसा कोई परिवार है जिसके एक भी व्यक्ति का बैंक खाता नहीं है, तो वह अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा/किओस्क/ बी.सी.केट (बैंक मित्र) पर तत्काल जाकर अपना खाता खुलवा सकता है।

जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया है कि आगामी  10 दिन के अंदर कोई खाता खुलवाने नहीं पहुंचता है तो यह माना जायेगा कि कोटा  जिले के सभी परिवारों के खाते खोले जा चुके हैं और कोई भी परिवार बैंक खाता खोलने हेतु शेष नहीं है।

इसके बाद कोटा जिले को प्रधान मंत्री जन धन योजना के अनुसार खाता खोलने के आशय से शत-प्रतिशत आच्छादित (कवर्ड) कर दिया जायेगा। यह भी कहा गया है कि जिले के शत-प्रतिशत आच्छादित (कवर्ड) घोषित किये जाने के बाद भी जो व्यक्ति बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं, अपना खाता खुलवा सकते हैं।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply