- December 17, 2024
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, द्वारा जिला कारागृह एवं वात्सल्य गृह का निरीक्षण
(जिलाविधिकसेवाप्राधिकरण, प्रतापगढ़)
प्रतापगढ़ –माननीय राजस्थान उच्चन्यायालय जोधपुर एवं राजस्थान राज्य विधिकसेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला कारागृह प्रतापगढ़ का श्रीकेदारनाथ, सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), लीगल एंड डिफेंस काउसिल अधिवक्तागण द्वारा निरीक्षण किया गया।
सचिव,जिलाविधिकसेवाप्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वाराकारागृहपरिसरसुरक्षा, बंदियांेकास्वास्थ्य, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, बैरेकों की स्थिति एवं उनमें मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई आदि बिन्दू ओंपरकारागृह का निरीक्षण और आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
जेल निरीक्षण के दौरानअपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा बंदीयों से संवाद भी किया गया।बंदियों से संवाद के दौरान प्राधीकरण सचिव द्वारा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किये गए।बंदियों से वार्ता के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम आदि के विषय मेंजानकारी प्रदान कीगई।
वात्सल्य बालिकागृह निरीक्षणः
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ न्याय क्षेत्र द्वारा संचालित वात्सल्य बालिकाआश्रय गृह का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महोदय (अपर जिला एवं सेशनन्यायाधीश) केदारनाथ द्वारा किया गया।
बालिकाआश्रय गृह में निरीक्षण के दौरान उपस्थित बालिकाओंसे बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि बालिकाओं को प्रतिदिन समय पर खाना एवं नाश्ता दिया जाता है, रहने हेतु स्वच्छ वातावरण और भोजन के साथ ही बालिकाओं के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
संस्था के प्रभारी ने बताया कि यहां बालिकाओं को अनुशासन के साथ रहना सिखाया जाता है साथ ही उन्हेंआजीविका के लिए भटकना ना पडे़ इसके लिए उनके कौशल विकास की क्लास भी लगाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने के निर्देश भी दिये गए