• June 11, 2020

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया वात्सल्य बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया वात्सल्य बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण

लक्ष्मीकान्त वैष्णव
सचिव
(अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश)
जिला वैधानिक सेवा अधिकारी
प्रतापगढ़ (राज)

प्रतापगढ़——-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र मंे हनुमान नगर स्थित बहुउद्देश्शीय आरोग्य सेवा समिति द्वारा संचालित वात्सल्य बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महोदय (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा किया गया।

बालिका आश्रय गृह में निरीक्षण के दौरान 09 बालिकाएं उपस्थित पाई गईं। उपस्थित बालिकाओं से बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि बालिकाओं को प्रतिदिन समय पर खाना एवं नाश्ता दिया जाता है। रहने हेतु स्वच्छ वातावरण और भोजन के साथ ही बालिकाओं के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष महावीर मोदी ने बताया कि यहां बालिकाओं को अनुशासन के साथ रहना सिखाया जाता है साथ ही उन्हें आजीविका के लिए भटकना ना पडे़ इसके लिए उनके कौशल विकास की क्लास भी लगाई जा रही है।

बालिकाओं द्वारा माननीय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश को अपने हाथों से बनाई गई कुछ वस्तुएं दिखाई गईं तथा इन वस्तुओं को उनके द्वारा किस प्रकार बनाया जाता है यह बताने के लिए पैरदान निर्माण की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बालिकाओं को सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है तथा मास्क का उपयोग भी किया जा रहा है। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय द्वारा बालिकाओं को कोरोना के इस काल में बार-बार हाथ धोने तथा सेनेटाईज़र का उपयोग कर अपने हाथ डिस्इंफेक्ट करने की सलाह दी गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

निरीक्षण के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री महावीर मोदी, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश पुरोहित (अध्यक्ष बाल कल्याण समिति), भावना जैन(सदस्य बाल कल्याण समिति) तथा हेमलता जैन आदि उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply