- August 27, 2015
अपराध तथा अपराधियों के नियंत्रण : ऑन लाइन व्यवस्था : प्रगति की समीक्षा – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में अपराध तथा अपराधियों के नियंत्रण में ऑन लाइन व्यवस्था स्थापित किए जाने की दिशा में अर्जित प्रगति की प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री प्रतिमाह प्रगति (प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन) के अंतर्गत सभी राज्य के मुख्य सचिव से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हैं। प्रदेश में सभी थानों में एफ.आई.आर. दर्ज करने तथा अपराधियों की पहचान के लिए ऑन लाइन व्यवस्था के उद्देश्य से शुरू किए गए सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) के अंतर्गत प्रदेश में 1019 थानों में से 730 थानों में यह व्यवस्था कर दी गई है। प्रदेश में यह प्रगति 73 प्रतिशत है। अनेक राज्य में यह प्रगति 25 से 50 प्रतिशत तक है। प्रधान मंत्री श्री मोदी ने कार्य की गति बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने मध्यप्रदेश सहित उन राज्यों की सराहना की जो यह कार्य तेजी से कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस व्यवस्था के प्रत्यक्ष परीक्षण के लिए उत्तरप्रदेश के टूंडला थाना, बैंगलुरू के कब्बन पार्क तथा (गोहाटी) असम के पानबाजार थाना प्रभारियों से सीधे संवाद किया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सुदृढ़ करने के लिए शुरू की गई योजना में प्रदेश की सौ फीसदी उपलब्धि को भी सराहा गया। प्रदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 22 स्थानों पर टॉवर स्थापित किए जा चुके हैं। इन योजनाओं में अन्य राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड – उत्तर प्रदेश तथा बिहार को समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए। प्रदेश में अब तक कम्प्यूटर के माध्यम से एक लाख 54 हजार 357 प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 11 लाख 33 हजार रोजनामचा की प्रविष्टियाँ भी की जा चुकी हैं। प्रदेश में सीसीटीएनएस से 292 वरिष्ठ कार्यालय भी जोड़े जा चुके हैं। इनमें पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय शामिल हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा की गई एफआईआर की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरे विवरण के साथ देखी जा सकती है। पुलिस महानिदेशक श्री सुरेंद्र सिंह और विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय श्री राजीव टंडन वीडियो कान्फ्रेंस में उपस्थित थे। |