• April 28, 2022

अपने दारूबाज पति से सावधान , कही आपको भी न बेच दें

अपने दारूबाज पति से सावधान , कही आपको भी न बेच दें

चूरू. जिले के सदर थाना के अंतर्गत एक गांव की 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर संगीन आरोप लगाते हुए बुधवार को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. उसका आरोप है कि पति और ससुर ने उधार के रुपए चुकाने की एवज में उसे ही पराये लोगों को सौंप दिया.

महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. महिला थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि फरवरी 2021 को उसकी शादी सीकर जिले के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित किया जाता. उसका पति आदतन शराबी है. उसने गांव के लोगों से 5 लाख रुपए उधार ले रखे हैं. इस ऋण को चुकता करने के लिए पति और ससुर ने जिन लोगों से यह राशि ली है, उन्हें घर बुलाना शुरू कर दिया. उसे ससुराल पक्ष के लोग जानबूझकर ऋण देने वाले लोगों के पास अकेला छोड़ देते.पढ़ें: केस सेटेल कराने के एवज में वकील ने विवाहिता के सामने रखी ये शर्त, जानें क्या है मामला…महिला का आरोप है कि वे लोग विवाहिता से छेड़छाड़ करते. 27 फरवरी, 2022 को इन लोगों ने महिला की जबरन लज्जा भंग करने की कोशिश की. इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें की गईं. अगले दिन जब उसने यह बात अपने पति तथा सास-ससुर से कही, तो पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. विवाहिता का आरोप है कि जिन लोगों से पति ने पैसे उधार लिए थे, उनके साथ संबंध बनाने के लिए पति मजबूर करता और यातनाएं देता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply