- July 24, 2015
अपने-अपने जिलों में शराब की बिक्री बढाए : निर्देश :- किशन सिंह अटोरिया
लखनऊ: यूपी की अखिलेश सरकार को राज्य में शराब की कम होती बिक्री की चिंता है । राज्य सरकार ने अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए एक अजीबोगरीब फैसला लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के आईएस और आबकारी विभाग के प्रमुख अफसर किशन सिंह अटोरिया ने एक अनोखा सर्कुलर जारी करते हुए सभी जिलाधिकारिओं (डीएम) को निर्देश दिया हैं कि वह अपने जिलों में शराब की बिक्री बढाए।
यह आदेश पिछले महीने शराब की बिक्री में गिरावट के बाद लिया गया है। हैरानी की बात यह है कि यह काम आबकारी विभाग का है, लेकिन आदेश जिलाधिकारियों को दिया गया है। जारी सर्कुलर में अटोरिया ने सभी जिलों के डीएम से कहा है कि वह शराब बिक्री में तेजी को लेकर व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाएं।