अपना ग्राम निर्मल ग्राम बनायें : सुशील बरुआ / बजट आड़े नहीं

अपना ग्राम निर्मल ग्राम बनायें  : सुशील बरुआ / बजट आड़े  नहीं

अपना ग्राम निर्मल ग्राम बनायें  : सुशील बरुआ
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) – म.प्र. जन अभियान परिषद् जौरा द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बागचीनी चौराहा में किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ हरीशंकर शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी कार्यकर्ता व संत रामदास महाराज के द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को सामुदायिक सहभागिता, दस्तावेजीकरण, रिर्पोटिंग, स्वैच्छिक संगठन की अवधारणा एवं कार्यप्रणाली, टीम बिल्डिंग का महत्व, ग्राम विकास मे आयाम इत्यादि विषयों पर विषय विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला का समापन संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ, विकास शिल्पी संस्था के सचिव गिरीश तिवारी प्रधानाध्यापक हडवासी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ जी ने प्रतिभागियों का हौसला बढाते हुये कहा कि आप सब युवा है और युवा ही दिशा व दशा बदल सकते है उन्होंने कहा कि हमें अपने-अपने ग्राम को निर्मल ग्राम बनाना है इसके लिये घर-घर शौचालय, जगह-जगह कचरा पेटी व पोलीथिन का प्रयोग बंद कराना है साथ ही ग्राम मे घूरे के निपटारे हेतु नाडेप बनवाना है उन्होने समितियों के प्रतिभागियों से ग्राम में स्वैच्छिकता का वातावरण तैयार करने को कहा।
कार्यशाला मे पहावली, विरुगां, गलेथा, अघनपुर, मोदनी सांवत, अरुआ, काशीपुर, बिलगांव, विंसगपुरा इत्यादि ग्रामो के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन विकासखंड समन्वयक बृजेन्द्र शर्मा ने किया।

नगर विकास में बजट नहीं आएगा आड़े : मिश्रा
मुरैना/जौरा। ऐसा विकास करायें कि जौरा नहीं अन्य परिषदों के लोग आगे भाजपा का अध्यक्ष चुनने का मन बनायें, यह बात मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में कही। श्री मिश्रा ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 तक जौरा नगर की जनता को पगारा से फिल्टर पानी घर-घर में मिलने लगेगा, साथ ही उन्होंने नई परिषद को नगर विकास की योजनायें बनाने को कहा एवं कहा कि विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।

नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमां पर दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना कर किया, साथ ही सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, एसडीएम दिनेशचंद सिंघी ने अध्यक्ष ऊषा सिंघल सहित 18 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा एवं केएस ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद गर्ग रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, अनूप भदौरिया, राकेश गर्ग, जिलाध्यक्ष अग्रवाल महासभा, केदार सिंह यादव, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मधु डण्डौतिया उपस्थित रहे। उपस्थित जनों को विधायक सूबेदार रजौधा ने संबोधित करते हुए कहा कि जौरा नगर की जनता बधाई की पात्र है एवं निकाय चुनाव में युवा वर्ग की भूमिका की सराहना करते हुए यह भी कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जौरा के विकास में कोई कमी नहीं रहने का आश्वासन दिया है।

मुख्यअतिथि रमेशचंद गर्ग संरक्षक अग्रवाल महासभा एवं केएस ग्रुप के चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि जौरा नगर की जनता ने नगर परिषद में भाजपा को चुनकर विकास का रास्ता खोल दिया है। ऊषा सिंघल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ सभी वर्गों के लोगों ने मुझे चुना है। मैं उनके विश्वास को ठेस नहीं पहुंचने दूंगी, साथ ही उन्होंने नगर के सभी वार्डों में विकास कार्यों की योजना बनाकर हर जरूरी कार्य पूर्ण कराने की बात कही।

आभार व्यक्त नप सीएमओ योगेन्द्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर नगर के सभी विभागों के अधिकारीगण, पूर्व विधायक मनीराम धाकड़, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पूरनचंद गोयल, अशोक गुप्ता अध्यक्ष वैश्य महा सम्मेलन, मनोज गुप्ता, डॉ राधा शरण सिंघल, भोलाराम जैन, अर्जुनलाल त्यागी, सुनील सिंघल सहित 5 सैकड़ा लोग मौजूद थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply