अन्नपूर्णा दूध योजना–62 लाख बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध

अन्नपूर्णा दूध योजना–62 लाख बच्चों को  सप्ताह में तीन दिन दूध

जयपुर——— श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा सोमवार को जयपुर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमी कलां में किए गये अन्नपूर्णा दूध योजना के राज्य स्तरीय शुभारम्भ समारोह के साथ ही प्रदेशभर में योजना का आगाज हो गया है।

इस योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों, मदरसों आदि में पढ़ने वाले करीब 62 लाख बच्चों मिड-डे मील के साथ दूध पीकर स्वस्थ बनेंगे, जिससे हमारा आने वाला कल बेहतर होगा।

अजमेर

सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाणा ने बताया कि इस योजना के तहत अजमेर जिले में कक्षा एक से आठ तक के 2 लाख 21 हजार 25 बच्चों को सप्ताह में तीन दिन मिड डे मील के साथ दूध दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में प्रत्येक क्षेत्र में शानदार काम किया है। सडक़, पानी, बिजली, शिक्षा के साथ ही अन्य बुनियादी सेवाओं के क्षेत्रें में राजस्थान आगे बढ़ा है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज राजस्थान तेजी से तरक्की कर रहा है।

बीकानेर

जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चियों को दूध पिलाकर राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी ‘अन्नपूर्णा दूध योजना’ का विविधत शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर डॉ. रामप्रताप ने दूध को 13वां रत्न बताया तथा कहा कि इसमें पोषण के सभी गुण विद्यमान हैं। प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त दूध मिले तथा वे स्वस्थ रहकर अपने परिवार, समाज और देश के विकास में भागीदार बनें, इसे ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर पूरे प्रदेश में यह योजना प्रारम्भ की गई है। इस अभिनव पहल के लिए मुख्यमंत्री का जितना आभार व्यक्त किया जाए, उतना कम है।

डॉ. रामप्रताप ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत पहली बार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध मिलेगा। प्रदेश की सभी 66 हजार 506 स्कूलों और मदरसों के 62 लाख से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

चित्तौड़गढ

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2018-19 के अनुसार जिला मुख्यालय पर शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के असेम्बली हॉल में अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारम्भ सांसद सी.पी. जोशी, जिला प्रमुख श्रीमती लीला जाट, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित कुमार सिंह, उप शासन सचिव शिक्षा कमलेश आबुसरिया, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थित में किया गया।

अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के शुभारम्भ पर सांसद सी.पी. जोशी ने जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने यह अनूठी योजना आरम्भ की है, जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कई नवाचार एवं योजनाएं आरम्भ की है।

हनुमानगढ़

अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की लॉचिंग जिलेभर में सरकारी स्कूल के पहली से आठ वर्ष तक के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण गर्म दूध पिला कर की गई। योजना की लॉचिंग को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री दिनेश चंद जैन ने तीसरी कक्षा की बेटी यशोदा को दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूल की बच्चियों को कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गर्म दूध पिलाया।

जैसलमेर

मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में जिले में ’’अन्नपूर्णा दूध योजना’’ का शुभारम्भ हुआ। जिला स्तरीय समारोह श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य तथा जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

श्रीगंगानगर

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अन्नपूर्णा दूध योजना अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के 88155, कक्षा 6 से 8 तक के 55345, इस प्रकार कुल 1,43,500 विधार्थियों को सप्ताह में तीन दिन के अनुसार प्रतिदिन 12146 लीटर दूध की आवश्यकता रहेगी। जिस पर प्रतिदिन 4 लाख 35 हजार रूपये की लागत रहेगी।

बारां

बारां जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि इस योजना में जिले के 1310 विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के एक लाख 19 हजार 10 नामांकित बच्चे लाभांवित होंगे।

कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को 150 एमएल तथा कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को 200 एमएल दूध प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में इसके लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में दूध की समान उपलब्धता के अनुसार वितरण के दिनों का निर्धारण किया जाएगा।

भीलवाड़ा

सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा सहित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। ।

प्रत्येक बच्चे को पर्याप्त पोषण मिले इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने यह कल्याणकारी योजना शुरु की है।

भरतपुर

चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि ‘स्वस्थ विद्यार्थी-स्वस्थ समाज‘ की अवधारणा पर राज्य सरकार द्वारा अन्नपूर्णा दूध योजना को शुरू की गयी है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को 150 एमएल. तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को 200 एमएल. दूध प्रार्थना सभा के दौरान सप्ताह में निर्धारित तीन दिवस दिया जायेगा।

डूंगरपुर

राज्य सरकार की ’’सेहत का गिलास, हर बच्चे के हाथ’’ की मंशा के साथ पूरे राज्य में शुरू की गई अन्नपूर्णा दूध योजना 62 लाख बच्चों को मिलगा अब सप्ताह में तीन दिन दूध ।

जालोर
राज्य सरकार द्वारा मिड-डे-मील योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में आठवीं तक के विद्यार्थियों को अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत दूध पिलाने का विधिवत् शुभारभ्भ जिला मुख्यालय पर समारोहपूर्वक किया गया ।

बालिका लक्ष्मी को पिलाई दूध की पहली गिलास

अन्नपूर्णा दूध योजना के जिला स्तरीय समारोह में विद्यालय में अध्यनरत प्रथम कक्षा की बालिका लक्ष्मी पु़त्री मोहनलाल को अतिथियों द्वारा दूध की प्रथम गिलास पिलाकर अभियान का श्री गणेश किया गया तथा उसके पश्चात् प्रतीक के तौर पर 11 बालक व बालिकाओं को दूध से भरे हुए स्टील के गिलास अतिथियों द्वारा दिये गये तत्पश्चात विद्यालय के लगभग 320 बालक व बालिकाओं को दूध पिलाया गया।

सिरोही

गोपालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने राजकीय सर.के.एम. स्कूल में आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं को दूध पिलाकर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी ‘‘ अन्नपूर्णा दूध योजना ’’ का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

प्रतापगढ़

अन्नपूर्णा दूध वितरण योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख सारिका मीणा अन्नपूर्णा दूध योजना हमारे बालक-बालिकाओ के स्वास्थ्य को सम्बल प्रदान करेगी।

1359 विद्यालयों में 1.23 लाख छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित

सवाई माधोपुर

जिले में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जिले के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों सहित 1104 विद्यालयों के लगभग एक लाख छः हजार छात्र-छात्राओं को दूध पोषाहार पिलाया गया।

बाड़मेर

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कुआं नंबर-3 में जिला स्तरीय समारोह के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने स्कूली बच्चाें को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले नवप्रवेशित बच्चाें का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

चूरू

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने ‘‘सेहत का गिलास-हर बच्चे के हाथ’’ कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी 66 हजार 506 सरकारी विद्यालयों एवं मदरसों के लगभग 62 लाख बच्चों को सप्ताह में तीन बार दूध पिलाया जायेगा।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में 14 नये कमरों के निर्माण एवं सर्वांगिण विकास के लिए एक करोड़ 9 लाख रुपये के प्रस्ताव बनाकर भेजे गये हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय को 10़2 में क्रमोन्नत करने के प्रयास जारी है।

अलवर

श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने अन्नपूर्णा दूध योजना का राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरोड़ एवं राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय जनकसिंहपुरा में बच्चों को दूध पिलाकर शुभारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटोप, स्कूटी व साइकिल प्रदान करने के साथ उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सभी विद्यालयों में शौचालय बनवाने के साथ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क ईलाज और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राजश्री योजना संचालित की है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 66 हजार से अधिक विद्यालयों में 62 लाख से अधिक तथा जिले के कुल 2882 विद्यालयों जिसमें 2808 विद्यालय और 74 मदरसे शामिल है।जिसमें 3 लाख 332 विद्यार्थियों को शुद्ध ताजा दूध उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें कक्षा एक से 5 वीं तक के एक लाख 88 हजार 278 तथा कक्षा 6 से 8 तक के एक लाख 12 हजार 54 विद्यार्थियों को दूध उपलब्ध कराया जाऎगा। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से 5 तक 150 मि.ली. तथा कक्षा 6 से 8 तक 200 मि.ली. दूध उपलब्ध कराया जाऎगा।

टोंक

“सेहत का गिलास,हर बच्चे के हाथ”जैसी भावना के साथ सोमवार को शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजार बाग में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारभ हुआ। जिले मे 1588 राजकीय प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं मदरसों के लगभग 1 लाख 16 हजार 156 बच्चों को पौष्टिक व गर्म दूध पिलाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया थे।

नागौर

जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि दूध एक संपूर्ण आहार है और इसके सेवन से शारीरिक व मानसिक विकास तेजी से होता है तथा दूध में संपूर्ण विटामिंस है। जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक है।

2 लाख 84 हजार 715 छात्र-छात्राए पिएंगें दूध

अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत नागौर जिले के 2 लाख 84 हजार 715 छात्र-छात्राए सप्ताह में तीन दिन दूध का सेवन करेंगे। इनमें 2 लाख 69 हजार 306 छात्र छात्राएं 3115 सरकारी विद्यालयों के हैं। इसी तरह 149 मदरसों के 15 हजार 409 विद्यार्थी शामिल हैं।

सीकर

अन्नपूर्णा दूध योजना का भव्य शुभारम्भ श्री कल्याण रा.उ.मा.वि. में जिला प्रमुख अपर्णा रोलन , सीकर विधायक रतन लाल जलधारी, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने 11 स्कूली छात्र-छात्राओंं को अपने हाथों से दूध पिला कर किया।

बूंदी

शिक्षा और बाल स्वास्थ्य की दिशा में राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी और नवाचारी पहल ‘अन्नपूर्णा दुग्ध योजना’ सोमवार से जिले में आरंभ हो गई।

झुंझुनू

जिले में सांसद श्रीमती संतोष अहलावत ने सोमवार को अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारम्भ किया।

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रदेश के जहां 66 हजार 506 राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों के 62 लाख बालकों को इस योजना का लाभ मिलेगा, वहीं इस जिले के एक हजार 559 विद्यालयों एवं मदरसों के कक्षा एक से पांच बच्चों को 150 मिली. तथा 6 से 8 कक्षा के बच्चों को 200 मिली. दूध दिया जायेगा।

इस योजना में कक्षा एक से पांच तक के लाभान्वित छात्र 65 हजार 107 तथा 6 से 8 तक के 41 हजार 982 बच्चों को सप्ताह में तीन दिन वैकल्पिक रूप से प्रार्थना पूरी होने के बाद दूध दिया जायेगा।

दौसा
दौसा जिला मुख्यालय पर श्री रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौसा में आयोजित जिला स्तरीय समारोह मे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ दौसा विधायक शंकर लाल शर्मा व जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा ने बच्चों को दूध पिला कर किया ।

उन्होने दकहा कि प्रदेश में सभी 66 हजार 506 विद्यालयों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मिड-डे-मील योजना के तहत दूध पिलाने का काम आज से शुरू किया गया है।

धौलपुर

अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारम्भ हुआ। जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

उदयपुर

प्रदेश भर में स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सुस्वास्थ्य एवं पोषण को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भ की गई अन्नपूर्णा दूध योजना का जिला

जोधपुर

राज्य स्तरीय अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ प्रातः राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी स्ट्रीट में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

संभागीय आयुक्त ललीत कुमार गुप्ता ने कहा कि कि स्वस्थ्य शरीर से स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता हैं, अतः दूध से विद्यार्थियों को शारीरिक विकास विकास होगा जिससे उनका मानसिक विकास भी तीव्र होगा।

प्रभुलाल सैनी ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना लागू होने से प्रदेश का प्रत्येक बच्चा स्वस्थ एवं शिक्षित होकर मदरसों के 295126 विद्यार्थी लाभान्वित होगें।

कोटा

कृषि, पशुपालन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ देश सेवा में भागीदार बनेगा।
जिला प्रभारी मंत्री राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अन्नपूर्णा दूध योजना के शुभारंभ हुआ।

सांसद ओम बिरला ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना ऎतिहासिक साबित होगी इससे अमीर-गरीब वर्ग के सभी बच्चों को एक साथ पोष्टिकता के साथ बेहतर शिक्षा भी मिलेगी।

झालावाड़

राज्य सरकार की महत्वांकाक्षी अन्नपूर्णा दूध योजना का जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ में जिला प्रमुख टीना कुमारी भील के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को आयोजित किया गया।

राजसमन्द

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सेामवार को राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर में सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों को एक-एक ग्लास दूध वितरण कर अन्नपूर्णा दूध योजना की राजसमन्द जिले में शुरूआत की।

करौली

जिला प्रभारी सचिव ने स्वतंत्रता सैनानी चिरंजीलाल शर्मा राउमावि करौली में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्नपूर्णा दूध योजना से 19 लाख छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। मध्यान्ह भोजन योजना की तरह अन्नपूर्णा दूध योजना स्कूली छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिंक विकास में कारगर साबित होगी।

जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के पोषण स्तर में वृद्धि करने के लिए सरकार ने अन्नपूर्णा दूध योजना प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि जिले के 1 हजार 404 स्कूलों में पढने वाले 1 लाख 29 हजार 624 छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित होंगे।

बांसवाड़ा
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अन्नपूर्णा दूध योजना के शुभारम्भ किया।

पाली
राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में केन्द्रीय पाली विधि एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने किया।

चौधरी ने अपने हाथों से बच्चों को दूध पिलाकर योजना की शुरुआत की। जिले में 1774 स्कूलों के लगभग 2 लाख बच्चें इस योजना से लाभान्वित होंगे।

इस दौरान संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह दूरदर्शी योजना बच्चों के पोषण के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। मिड डे मिल अन्तर्गत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों व मदरसों में यह दूध वितरित किया जाएगा, जिससे बच्चों को पोषण मिलेगा और वे तंदुरुस्त होंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply