- March 5, 2022
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 5 मार्च से शुरु होगा चार दिवसीय महिला उत्सव – प्रमुख शासन सचिव
जयपुर—– महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में 5 मार्च से 8 मार्च तक राज्य एवं जिला स्तर पर चार दिवसीय महिला उत्सव की शुरुआत होगी।
निदेशक महिला अधिकारिता श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि जयपुर जिले में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 5 मार्च को नो बैग डे पर खेलकुद गतिविधियों का आयोजन जिले की समस्त 22 पंचायत समितियों में एवं ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। स्थानीय खेल यथा खो-खो ,रूमाल झपट्टा, रस्सी कूद/दौड/म्यूजिकल चैयर या अन्य खेलों तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता गायन एवं नृत्य आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। यह गतिविधियां डॉप आउट किशोरियों तथा समस्त अन्य बालिकाओं एवं किशोरियों के साथ पंचायत समिति/ग्राम पंचायत स्तर के राजकीय विद्यालयों में आयोजित की जायेगी। साथ ही राजकीय विद्यालयों में हेल्थ केम्प आयोजित किये जावेगे जिसमें बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधि परीक्षण किये जायेगे एवं उडा़न योजना के अन्तर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जानकारी दी जावेगी।
इसके साथ ही 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित की गई प्रतियोगिता (मेरे सपने, मेरी उडान पर लेखन एवं किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता) में भाग लेने वाली बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जावेगा।