• November 21, 2016

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस–राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस–राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

जयपुर—दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उपलब्ध करवाये जाने वाली कल्याणकारी एवं पुनर्वास सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर 3 दिसम्बर को चित्तौड़गढ़ जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार जिला कलक्टर श्री इंद्रजीत सिंह विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय समारोह के दौरान प्राप्त करेंगे।

जिला कलक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ द्वारा विगत तीन वर्षाें में दिव्यांग कल्याणार्थ संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं उनको पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराने पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन विभाग की ओर से यह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

जिले में संचालित सुगम्य भारत अभियान में लगाये गये शिविर में जिले के सासंद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण ने सक्रिय सहभागिता रखते हुए शिविर में 150 से अधिक विशेष योग्यःजन के मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल के जो आवेदन पत्र तैयार करवाये गये, जिनके लिए जिले के सांसद ने सासंद निधि से राशि 20 लाख रुपये एवं समस्त विधायकगण ने विधायक मद से राशि रूपये क्रमशः 10-10 लाख रुपयों की राशि उपलब्ध करवाई, जो जिले के दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में पहली बार जनप्रतिनिधियों द्वारा राशि दी गई है। इस राशि से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध करायी जाएगी एवं अभियान में प्राप्त ट्राईसाईकिल एवं अन्य सहायक उपकरण विभागीय मद से आगामी दिसम्बर माह से शिविर आयोजित कर उपलब्ध कराये जाऎंगे।

जिलेे में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष योग्यजन सहायता शिविर आयोजित कर 1822 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाये गये एवं सुगम्य भारत अभियान के तहत् ग्राम पंचायत स्तर पर ही रेल पास, बस पास, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण एवं पालनहार योजना के आवेदन पत्र भी तैयार करवाये गये।

जिले के दिव्यांगजन की सहायता हेतु जिला कलक्ट्रेट कार्यालय, अन्य राजकीय कार्यालयों एवं उपखण्ड स्तर पर संचालित कार्यालयों में दिव्यांगजन सहायता केन्द्र स्थापित किये गये हैंं। जिले में दिव्यांगजन का घर-घर जाकर सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 19000 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया।

चिन्हित किये गय दिव्यांगजन में से 18038 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्रताधारियों को दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रही है। जिले के 321 दिव्यांगजन को स्वरोजगार हेतु ऋण एवं अनुदान स्वीकृत कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया, जिन्हे अनुदान स्वरूप रूपये 91.57 लाख की राशि उपलब्ध करवायी गयी। जिले में विगत तीन वषोर्ं में लगभग 42 लाख का दानदाताओं, औद्योगिक समूहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त कर 882 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया।

जिले में दिव्यांगजनों को जिला कलेक्ट्रेट, जिला परिषद, जिला चिकित्सालय, महिला एवं बाल चिकित्सालय एवं प्रमुख राजकीय कार्यालयों में उनकी आवाजाही सुलभ कराने हेतु राशि 134.17 लाख रुपये की तीन लिफ्ट एवं रेम्प स्वीकृत करा निर्माण करवाया जा रहा है। जिले में दिव्यांगजनोें के शैक्षणिक उत्थान हेतु स्वयंसेवी संस्था के सहयोग सहयोग से जिला मुख्यालय पर विशेष विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांगजन को सहयोग एवं सम्बल प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

दिव्यांगजनों के कल्याण एवं पुनर्वास का कार्य सराहनीय रूप से किया गया ताकि जिले के प्रत्येेक दिव्यांगजन को सहयोग एवं सम्बल प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। –

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply