अनुसूचित जाति समग्र विकास का रोडमेप

अनुसूचित जाति  समग्र विकास का रोडमेप

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग के समग्र विकास का रोडमेप तैयार किया जायेगा। इससे उनका आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हो सके। साथ ही उनके प्रमुख श्रद्धा केन्द्रों पर सामुदायिक भवन बनाये जायेंगे। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों एवं हितग्राहियों को वे स्वयं शुभकामना पत्र भेजकर उनकी समस्या जानेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर विभागीय मंत्री श्री ज्ञान सिंह, मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह, सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल, सचिव वित्त श्री अमित राठौर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के सर्वांगीण विकास का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बनायेगी। इसमें उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, प्रशिक्षण एवं उनकी बस्तियों में अधोसंरचना विकास सहित अन्य कार्य शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अगले वर्ष से राशि के बजाय साइकिल दी जायेगी। ऐसे स्थान, जहाँ पर बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं, चिन्हित कर वहाँ पर सामुदायिक भवन बनाये जायेंगे। संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश के दो स्थान पर भव्य कार्यक्रम किये जायेंगे। साथ ही बाबा साहब डॉ. भीवराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर व्यापक कार्यक्रम किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित युवाओं तथा विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति से लाभांवित विद्यार्थियों से मिलकर उनके शिक्षा एवं रोजगार आदि की जानकारी लेंगे। इसके लिये सम्मेलन बुलाया जायेगा। वे प्रदेश में संचालित ज्ञानोदय विद्यालय का भी अवलोकन करेंगे। उन्होंने छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि इस वर्ग के आवासहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे एवं मकान बनाने के लिये सहायता देने का अभियान चलाया जायेगा। महू में स्थित बाबा साहब के स्मारक के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने विभाग के कार्यों की सराहना की।

बताया गया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में 24 हजार 942 युवा को रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें 6,145 लोगों को विभिन्न संस्था में रोजगार प्राप्त हुआ है। प्रदेश में विगत तीन वर्ष में अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक 513 एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रावास 62 खोले गये। इससे 9000 सीट की वृद्धि हुई है। प्रदेश के गैर छात्रावासी 19 हजार 534 छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान की गई। मुख्यमंत्री द्वारा कौशल विकास योजना से लाभान्वित और सफल हितग्राहियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply