• March 19, 2017

अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों को नि:शुल्क टंकियां

अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों को  नि:शुल्क टंकियां

बहादुरगढ़—–(पार्टी कार्यालय ब्यूरो)——-विधायक नरेश कौशिक ने वार्ड नम्बर 3 में अनुसूचित जाति वर्ग के 300 परिवारों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाए जाने की योजना के तहत नि:शुल्क पानी की टंकियां वितरित की।

इस मौके पर विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि सरकार की ओर से जन हित को लेकर सार्थक कदम उठाए जा रहे है। गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियां बनाई गई हैं। अधिक से अधिक लोग योजनाओं का फायदा उठा सके इसके लिए संबंधित विभागों की ओर से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। लोगों को साफ-स्वच्छ पेयजल मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे और लोगों में किसी तरह की बीमारी न फैल सके।1

विधायक ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। यही नहीं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हुए हैं। पानी आपूर्ति की कमी खलने नहीं दी जा रही। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के हिसाब से बूस्टर पम्प बनाए गए हैं।

विधायक ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं बना रखी हैं। मगर उनको इस विषय में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वे इसका पूरा लाभ नहीं ले पाते। ऐसे में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।

जरूरतमंदों का जो हक बनता हो उन्हें दिलवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के हितों का ध्यान रख रही है। भाजपा की नीतियों से आमजन खुश है। भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पूरी तरह से सख्त है। अन्य राज्यों में भाजपा के सुशासन को देखते हुए हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में लोगों ने प्रचंड बहुमत देकर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का भला हो सकता है।

इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के जे.ई. दलबीर ङ्क्षसह, राजेश मकड़ौली, बिल्लू शर्मा, सुरेश कुमार, हवा ङ्क्षसह, हरीश व सुभाष सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद रहे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply