- January 13, 2016
अनुपयोगी भूमि राज्य शासन को वापस करने पर विचार
भेल और ऑटो हब इंदौर की अनुपयोगी भूमि राज्य शासन को वापस करने पर विचार किया जायेगा। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री अनंत गीते ने यह बात नया बसेरा भोपाल में सामाजिक समरसता सम्मेलन में कही। उन्होंने संत रविदास की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
श्री गीते ने कहा कि नया बसेरा के विकास के लिये भेल के विकास फण्ड से 5 लाख रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अच्छी योजनाएँ जैसे लाड़ली लक्ष्मी, बेटी बचाओ योजना को केन्द्र सरकार द्वारा भी लागू किया गया है। श्री गीते ने कहा कि जब समाज का हर वर्ग विकसित होगा तभी देश का विकास होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिये विभिन्न मंत्रालय द्वारा योजनाएँ बनायी जा रही हैं।
जन-धन योजना में खुले 19 करोड़ 21 लाख खाते
श्री गीते ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गयी जन-धन योजना में 19 करोड़ 21 लाख नये बैंक खाते खोले गये हैं। यह खाते जीरो बेलेंस पर खोलने के निर्देश के बावजूद 26 हजार 819 करोड़ रुपये जमा हुए। उन्होंने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और स्वच्छ भारत मिशन के बारे में भी जानकारी दी।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिये केन्द्रीय मंत्री दो-दो संसदीय क्षेत्र में जाकर लोगों से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य परिवार से आये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीबों के कल्याण के लिये लगातार योजनाएँ बना रहे हैं।
सांसद श्री आलोक संजर ने भोपाल में भारी उद्योग लगवाने की माँग की। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय