- February 19, 2015
अनियमितताओं के खिलाफ ज्ञापन -आप
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) – गुरूवार को आम आदमी पार्टी मुरैना के संयोजक विजयराजे सिंह परमार के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर कलेक्टर मुरैना के नाम 5 पेज विवरण सहित नगरपालिका मुरैना द्वारा की अनियमितताओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। आप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में निर्माण घोटाला, टेण्डर घोटाला एवं फर्जी नियक्तियों सहित कई मामलों में जमकर भ्रष्टाचार बताया है।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी मुरैना ने रिश्वतकाण्ड के आरोपी यूडीसी के खिलाफ चालान प्रस्तुत करने की अनुमति न देने, नगरपालिका द्वारा की गई नियुक्ति, सीसी रोड में अनियमितताऐं, वार्डों में नाली निर्माण, हैडपम्प व पानी की पाईप लाइन, वाहनों में डलने वाला डीजल, शहर की ध्वस्त सफाई व्यवस्था, फर्जी मस्टरकर्मियों को वेतन का भुगतान, नगरपालिका कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा टेण्डर में की हेराफेरी एवं कर्मचारी मस्टर पर दिखा कर फर्जी भुगतान किए जाने सहित तमाम घोटालों में नगरपालिका द्वारा अनियमितताऐं सामने आई हैं।
भ्रष्टाचार को भारी बढावा मिला है। आप संयोजक विजयराजे सिंह परमार ने बताया कि दर्शाए गए विषयों में नगरपालिका के कार्यपालन यंत्री के के शर्मा एवं नगरपालिका अधिकारी पूर्ण रूप से लिप्त हैं। साथ ही श्री परमार ने यह भी बताया कि वर्तमान में नगरपालिका द्वारा पेडपार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तथा टेण्डर प्रक्रिया भी दबंग लोगों के दबाव में कराई गई है। उन्होंने कहा कि रोड विस्तारीकरण के नाम पर लोगों के घरों में जाकर गलत निशान लगाकर नपा कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
आप संयोजक ने कहा कि नगरपालिका की कारगुजारी ज्ञापन के साथ संलग्र 5 पेजों में विवरण सहित दर्शाया गया है। ज्ञापन के माध्यम से आप मुरैना ने मांग की है कि उक्त मामलों में दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई त्वरित की जावे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार समाज एवं देश के लिए अभिशाप व कलंक है।
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र घोटालों में लिप्त एवं दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन आम आदमी पार्टी एक विशाल आंदोलन करेगी। ज्ञापन देते समय आप संयोजक सहित ओमप्रकाश डण्डौतिया, अमन सक्सैना, शरद वर्मा, अंकुर कौशल, भगवती प्रसाद जादौन सहित कई आप कार्यकर्ता मौजूद थे।
इन विषयों पर विवरण दिया आप ने
आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन के साथ 5 पृष्ठ में घोटालों के विवरण दिए हैं, जिनमें रिश्वतकाण्ड के आरोपी के खिलाफ नगरपालिका द्वारा चालान पेश करने की अनुमति न दिया जाकर भ्रष्टाचार को बढावा देना, डीजल व ऑयल में किया गया लाखों रूपए का घोटाला, कर्मचारी की मृत्यु उपरांत उसके पुत्र को शासन के नियम विरूद्ध भ्रष्टाचार के चलते वरिष्ठ पद पर नियुक्त करना, मस्टरों पर जाली अंगूठा लगवाकर निर्माण के नाम पर मस्टर घोटाला, सामान्य जाति के व्यक्तियों को सफाई कामगार के नाम पर भर्ती कर मस्टर में छेडख़ानी करना, निर्माण कार्य में चहेते ठेकेदारों को टेण्डर प्रक्रिया को ताक पर रखते हुए निर्माण कार्य सौंपना एवं हैडपम्प खनन की दरों में कमी आने पर भ्रष्टाचार को बढावा देते हुए पूर्व की दरों पर हैडपम्प खनन कराना।
मॉकपोल से पहले मैदान में पहुँचें अधिकारी: कलेक्टर
मुरैना। मतदान दिवस को सभी संबंधित अधिकारी हर हाल में सुबह 5:30 बजे अपने कार्य स्थल पर पहुँच जाएँ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव चुनौती भरे होते हैं, इसलिये अपने चुनावी दायित्वों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी के साथ करें। यह निर्देश श्रीमती गुप्ता ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संबंधित संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में श्रीमती गुप्ता ने कहा कि मतदान दिवस को प्रात: 6 बजे मॉकपोल होगा, अत: सभी अधिकारियों की उस समय मौजूदगी जरूरी है। उन्होने साफ किया कि इस दिन सभी अधिकारियों की हाजिरी प्रात:काल में ली जायेगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मतदान समाप्त होने के बाद जब तक मतदान दल सामग्री जमा न कर दें तब तक सभी अधिकारी अपने ड्यूटी स्थल को न छोडें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मत पत्रों में त्रुटि की वजह से पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। इसे रोकने के लिये एक बार फिर से बारीकी से मत पत्रों की जाँच करा लें। मालूम हो त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले में तृतीय चरण में चुनाव होने हैं। तृतीय चरण में 22 फरवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र कैलारस व पहाडगढ व सबलगढ मेंं मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखा गया है।
गैर अनुमति वाले वाहनों को सख्ती से रोकें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिये गैर अनुमति वाले वाहनों को सख्ती से रोकें। उन्होंने खासकर मतदान दिवस को ऐसे वाहनों को कदापि न चलने देने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रखें।
भोजन व्यवस्था प्रतिनिधियों के यहाँ से न हो
कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि मतदान दलों के लिये भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों के माध्यम से कराई जाए। पंचायत प्रतिनिधियों तथा अन्य प्रतिनिधियों के यहाँ से मतदान दलों के लिये भोजन की व्यवस्था कदापि न की जाए।
पंच,सरपंच का मतपत्र एवं जिपं, जपं के ईव्हीएम से चुनाव
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में पंच व सरपंचों का चुनाव मत पत्रों के जरिए होने जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोङ्क्षटग मशीनों से होंगे।
शराब का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के अन्तर्गत तृतीय चरण के तहत मतदान दिवस 22 फरवरी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान दिवस पर शराब की दुकानें बंद रहेगी।
शराब का क्रय विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव के मद्देनजर तृतीय चरण के अन्तर्गत विकास खण्ड कैलारस, पहाडगढ व सबलगढ के चुनाव क्षेत्र में 20 फरवरी को अपरान्त 3 बजे से 22 फरवरी को चुनाव समाप्ती तक चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए म.प्र. आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत शराब का क्रय विक्रय बंद रहेगी।