• December 23, 2020

अनियंत्रण अपराध : जम कर बरसे मुख्यमंत्री

अनियंत्रण अपराध  : जम कर बरसे मुख्यमंत्री

पटना— बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाएं से आम लोगों और व्‍यवसायियों ने पुलिस-प्रशासन पर अपराध कंट्रोल ना कर पाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया ।

नीतीश कुमार राज्‍य में लॉ एंड ऑर्डर की व्‍यवस्‍था का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों की जमकर बरसे। डीजीपी एसके सिंघल एवं अन्‍य अधिकारियों से क्राइम ग्राफ आदि की जानकारी ली। पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने और आधुनिकीकरण के लिए कई निर्देश दिए। फॉरेंसिक लैब को जल्‍द-से-जल्‍द सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस कर फंक्‍शनल करने के निर्देश दिए ।

अंत में उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों की यह कहकर नींद उड़ा दी कि हम आगे भी यहां आते रहेंगे। यानी क्राइम हर हाल में कंट्रोल चाहिए, इसमें कोताही बर्दाश्‍त नहीं होगी।

पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने कहा है कि क्राइम हर हाल में कंट्रोल करेंगे तो कर के रहेंगे। हमलोग इस दिशा में बारीकी से काम कर रहे हैं। एक-एक चीज की व्‍यवस्‍था देख रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली सख्‍त और चुस्‍त-दुरुस्‍त करने के लिए हर जरूरी सुविधा दे रहे हैं ताकि राज्‍य में क्राइम कंट्रोल रहे ।

पुलिस हेडक्‍वाटर्स में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और क्राइम से निपटने की पुलिस की तैयारी व व्‍यवस्‍था का जायजा लेते सीएम नीतीश कुमार एवं अधिकारीगण ।

Related post

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी  : मुख्यमंत्री महोदय का  पत्र सलग्न :

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी : मुख्यमंत्री महोदय का पत्र सलग्न :

रमाकांत उपाध्याय (आरा )—– प्रार्थी के जमीन के साथ हुई कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…

Leave a Reply