अधिवक्ताओं के साथ मारपीट: स्टेट बार कौंसिल अध्यक्ष सीधी पहुंचे

अधिवक्ताओं के साथ मारपीट: स्टेट बार कौंसिल अध्यक्ष सीधी पहुंचे

सीधी{ विजय सिंह } – भारत बंद के दौरान जिला न्यायालय परिसर में घुसकर अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने के विरोध में आज वकीलों ने कामकाज का बहिष्कार किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुये म.प्र.स्टेट बार कौंसिल अध्यक्ष शिवेन्द्र उपाध्याय ने घटना की पूरी जानकारी ली व अधिवक्ताओं से रूबरू चर्चा की।
1
श्री उपाध्याय ने वकीलों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बर कार्यवाही की निन्दा करते हुये आरोपी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध न्यायालय में इस्तगासा दायर करने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्य अधिवक्ता संघ कोष से गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को एक लाख रुपये तथ अन्य घायलों को 10-10 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

दूसरी ओर पुलिस ने भी बचावी कार्यवाही करते हुये 6 पुलिस कर्मियों का मेडिकल करवाया है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि पहले पुलिस ने लाठियां बरसाई हैं, बाद में पत्थरबाजी तो दोनो ओर से हुई हैं।

तकरीबन 60-70 लोग ही नारे बाजी करते हुये चल रहे थे। बंद के दौरान किसी भी सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकशान नहीं हुआ, न ही किसी व्यापारी की जबरिया दुकान बंद करवाने का प्रयास किया गया। ऐसे में निहत्थे लोगों पर लाठियां बरसाने या आंसू गैस के गोले छोड़ने का औचित्य समझा से परे है।

जनमानस आश्चर्यचकित है कि जब कलेक्ट्रेटचौक के पास वीथिका में सुबह 10 बजे से ही लोग एकत्र हो रहे थे तब पुलिस ने उन्हें पूर्व से लागू धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार या तितर बितर करने की कोशिश क्यों नहीं की ?

अम्बेडकर की मूर्ति से अस्पताल चौककी ओर जाते समय उन्हें घेरे में लेकर लाठी चार्ज क्यों किया गया ?

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर सीधी

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply