• October 7, 2015

अधिकारी लोकायुक्त से जुडे प्रकरणों में तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवायें -लोकायुक्त

अधिकारी लोकायुक्त से जुडे प्रकरणों में तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवायें -लोकायुक्त

जयपुर – लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी लोकायुक्त सचिवालय से जुडे सभी प्रकरणों में तथ्यात्मक रिपोर्ट निर्धारित समय में सचिवालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि लम्बित प्रकरणों का तीव्र गति से समाधान किया जा सकें।
श्री कोठारी मंगलवार को जालोर के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोषी को दंड व निर्दोष को संरक्षण की मूल भावना के सभी अधिकारियों को अपनी कार्यकुशलता से लम्बित प्रकरणों में तत्परता बरतते हुए इनका समाधान करना होगा वही अधिकारी कार्य के दौरान अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ कार्यो को अंजाम दे जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा यह महत्वूपर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। लोकायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे राजकीय कार्यो के दौरान शासन के प्रति जनता में विश्वास पैदा करने की दृष्टि से कर्म-योग की भावना से अपने कार्यो का निर्वहन करें।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने लोकायुक्त को आवश्वस्त किया कि जिले में लोकायुक्त सचिवालय से जुडे प्रकरणों में पूर्णतया तत्परता बरती जाकर कार्यो को अंजाम दिया जायेगा तथा भविष्य में किसी भी स्तर पर विलम्ब नही किया जायेगा। उन्होनें कहा कि जिला स्तर से लोकायुक्त सचिवालय से जुडे लम्बित प्रकरणों का किस प्रकार से निपटारा किया जाये इसके लिए अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी ताकि प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब नही हो। उन्होंने बताया कि जिले में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत 8 हजार मामले दर्ज हुए जिनमे से 71 प्रतिशत का निस्तारण कर दिया गया वही जालोर की टीम सम्पर्क पोर्टल के तहत प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में यथेष्ट तीव्रता बरतते हुए कार्य कर रही हैं।
बैठक के प्रारम्भ में लोकायुक्त सचिवालय के उप सचिव श्री उमा शंकर शर्मा ने लोकायुक्त सचिवालय की कार्यप्रणाली से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के 14 प्रकरण बकाया थे जिसमें से 10 का निपटारा हो चुका है तथा शेष चार प्रकरणों में भी सम्बन्धित अधिकारी अपनी रिपोर्ट भिजवायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने लोकायुक्त सचिवालय से किये जाने वाले अधिकाधिक पत्र-व्यवहार को गंभीरता से लेने की आवश्यकता जताई।

मीडियाकर्मी लोगों को अधिकाधिक जागरूक करें
लोकायुक्त श्री एस.एस.कोठारी ने मंगलवार को जालोर सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया की पहुंच घर-घर तक हैं ऐसे में लोकायुक्त के अधिकार, कार्यक्षेत्र व कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को जागृत करने के लिए अपनी अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
लोकायुक्त न्यायमूर्ति ने कहा कि भ्रष्टाचार आज जीवन दर्शन के रूप में स्थापित हो रहा हैं तथा विकास का लाभ अन्तिम व्यति तक पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना अनिवार्य हैं इसलिए मीडियाकर्मी अपने संस्थानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। उन्होनें पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि लोकायुक्त सचिवालय की अनुशंषा पर 381 अधिकारियों को चार्जशीट दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले से कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें पंचायती राज विभाग की 4, राजस्व विभाग की 2, कृषि विभाग की 1, चिकित्सा विभाग की 2, जिला कलेटर कार्यालय की 1, शिक्षा विभाग की 2 व जालोर नगरपरिषद की 1 शिकायत शामिल हैं। पत्रकार वार्ता में प्रिन्ट व इलेट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply