- October 16, 2018
अधिकारी मतदान केन्द्रों में एक बार जाकर करें भौतिक सत्यापन: कलेक्टर श्री वर्मा
नारायणपुर (छ०गढ)—–लेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन-2018 की तैयारियांे को अन्तिम रूप दिया। उन्हांेने कहा आज नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिले आना शुरू हो जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्îूटी निर्वाचन संबंधी कार्यों में लगाई वे पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि अधिकारी कोई भी कार्य ऐसा न करें जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करता हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वीप कार्यक्रम जारी रखें, ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्îूटी मतदान केन्द्रों में लगी है वह एक बार जाकर सभी जरूरी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन कर लें।
श्री वर्मा ने कहा कि कार्यालय कलेक्टोरेट रिटर्निग कक्ष की सुरक्षा और आसपास लगाए गए बेरिकेट पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज 16 अक्टूबर से नाम निर्देशन फार्म जमा करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नामांकन जमा करने की अन्तिम तिथि 23 अक्टूबर शाम 3%00 बजे तक है। जिन अधिकारियों को ड्îूटी सौपी गई है वे समय पर उपस्थित रहकर कार्य पूर्ण करें।
बैठक में आज 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (वर्ल्ड फूड डे) के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री एस.एन. वाजपेयी ने विश्व खाद्य दिवस के बारे में बताया। विवाह-समारोह में खाने की जबरदस्त बर्बादी रोकने की अधिकारियों और लोगों से अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अशोक चौब, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।