अधिकारी चुनाव कार्य को गंभीरता से लें – कलेक्टर

अधिकारी चुनाव कार्य को गंभीरता से लें – कलेक्टर

अधिकारी चुनाव कार्य को गंभीरता से लें – कलेक्टर
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) –  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कहा कि अधिकारी चुनाव कार्य को गंभीरता से लें, इस कार्य में लापरवाही व उदासीनता बर्दास्त नहीं होगी । यह निर्देश उन्होने शुक्रवार को अम्बाह-पोरसा विकास खंड मुख्यालय पर भ्रमण के समय उपस्थित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों की इस प्रकार ड्यूटी लगाई जाये कि प्रत्येक अधिकारी सैक्टर के अलावा 10 या 15 मिनिट के अंदर मतदान केन्द्र पर राउण्ड लेने के लिए पहुंचे । उन्होने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन कटिबद्घ रहें । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष कुमार संबंधित एसडीएम व चुनाव में लगे अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

कलेक्टर ने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चिन्हित स्थानों पर रिजर्व ई.व्हीएम रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि सेक्टर ऑफीसर के पास भी एक ईव्हीएम रिजर्व के तौर पर रहे, इसके लिए अधिकारी सुनिश्चित करें । इसके साथ ही उन्होने कहा कि सेक्टर आफीसर के क्षेत्र में अगर 2 जनपद आती है तो उस सेक्टर आफीसर को 2 ईव्हीएम मशीन देना सुनिश्चित करें ।
इन स्थानों से वितरण होगी चुनाव सामग्री
अम्बाह विकास खंड के अंतर्गत 271 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान सामग्री,मतपेटी महाविद्यालय अम्बाह से वितरण की जावेगी । जिसमें लिफाफे चुनाव सामग्री 11 जनवरी को दिये जायेंगे और 12 जनवरी को ई.व्ही.एम.एवं मतपत्र मतदान पार्टीयों को प्रदाय कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा ।

पोरसा के लिए मतदान सामग्री शिवम कॉलेज पोरसा से वितरित की जायेगी । पोरसा में 248 मतदान केन्द्र बनाये गए है इनके लिए चुनाव सामग्री भी 11 जनवरी को और ई.व्ही.एम.मतपत्रों का वितरण 12 जनवरी को वितरण कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा ।

सेक्टर ऑफीसर के साथ रहेंगे स्वास्थ्य अधिकारी
मुरैना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में सेक्टर आफीसरों के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों को भी तैनात किया है । यह स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के वाहन में मौजूद रहेंगे ।

जानकारी के अनुसार पोरसा जनपद के लिए सेक्टर 1 में सुरेन्द्र सिंह तोमर, सेक्टर 2 में रामौतार दादोरिया, सेक्टर 3 में जनक सिंह राजपूत, सेक्टर 4 में होतीलाल प्रजापति, सेक्टर 5 में रामनिवास डण्डोतिया, सेक्टर 6 में सतेन्द्र सिंह  भदौरिया, सेक्टर 7 में इस्लाम पठान, सेक्टर 8 में भीकाराम, सेक्टर 9 में पानसिंह महरोत्रा, सेक्टर 10 में नरेश सोनी, सेक्टर 11 में यशवंत सिंह सेक्टर 12 में पूरन डण्डोतिया तैनात किये गए है।

 इसी प्रकार सेक्टर 13 में रामकिशन माहौर, सेक्टर 14 में  संजीव सिकरवार, सेक्टर 15 में नरवीर इन्दोरिया, सेक्टर 16 में हनुमंद सिंह तोमर, सेक्टर 17 में रामदास शर्मा, सेक्टर 18 मे दिलीप शर्मा, सेक्टर 19 में अवधबिहारी, सेक्टर 20 में सचेन्द्र सिंह तोमर, सेक्टर 21 में संतोष सेंगर, सेक्टर 22 में महावीर इंदोरिया, सेक्टर 23 में कदमसिह, सेक्टर 24 मे  गजेन्द्र सिंह, सेक्टर 25 में अनिरूद्ध सिंह तोमर, सेक्टर 26 में नरेश कुमार मिश्रा और सेक्टर 27 में हर्ष स्वरूप जोशी साथ में रहेगे ।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply