• August 21, 2018

अधकचरे अधिकारी बैठक में समय व्यर्थ न करें *** पोलिथिन मुक्त **नाहड खण्ड सक्षम **सडक सुरक्षा अभियान **

अधकचरे अधिकारी बैठक में समय व्यर्थ न करें *** पोलिथिन मुक्त **नाहड खण्ड सक्षम **सडक सुरक्षा अभियान **

सीएम विंडो पर आई हुई शिकायतों का तत्काल करें निवारण
************************************************

रेवाड़ी —— उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निवारण करें तथा इन्हें प्राथमिकता के आधार पर लें। इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कडा संज्ञान लिया जाएगा।

श्री शर्मा सीएम विंडो, हरपथ, सोशल मीडिया व सरल पोर्टल की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने सीएम विंडो की शिकायतों के बारे में कहा कि जो भी अधिकारी व कर्मचारी इस बैठक में आये वह तैयारी के साथ आये, बैठक में समय बर्बाद न करें।

डीएचवीपीएन रेवाडी के कार्यकारी अभियंता के बैठक में अपनी जगह एक अधीनस्थ कर्मचारी को भेजने पर तथा उस कर्मचारी द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर उपायुक्त ने कडा संज्ञान लिया।

उन्होंने बताया कि सीएम विंडो के माध्यम से अब तक कुल 9979 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 9285 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है जबकि 694 शिकायतें लंबित हैं।

श्री शर्मा ने डीडीपीओ व एमसी रेवाडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अब तक आपके विभाग की वर्ष 2016 की एक-एक शिकायते सीएम विंडो पर लम्बित है। इन शिकायतों का शुक्रवार तक निवारण करें।

वर्ष 2017 की शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न विभागों की 91 शिकायतें लम्बित है इनका समाधान सितंबर माह के प्रथम सप्ताह तक किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 की 345 शिकायतें ओवर डयू है इन पर सम्बंधित विभाग तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें।

हरपथ एैप की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा की सडकों को गड्डा मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने नई पहल करते हुए ‘हरपथ हरियाणा’ मोबाइल एप लांच किया है। हरपथ ऐप पर आई हुई शिकायतों के बारे में बैठक में बताया गया कि 18 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें 6 ओवर डयू चल रही है।

ओवर डयू में 5 शिकायतें लोक निर्माण विभाग व एक शिकायत हुड्डा विभाग की है। उन्होंने कहा कि हरपथ पर आई हुई शिकायतों को तीन दिन में स्वीकार व अस्वीकार करना होता है।

उपायुक्त ने सरल पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर आये हुए आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही करें तभी इस पोर्टल का कार्य सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के मामले पोर्टल पर 9463 शिकायतें, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की 4784, एचएसएसआईडीसी की 45, हुड्डा विभाग की 365, श्रम विभाग की 201, राजस्व विभाग की 464 शिकायतें लम्बित है अधिकारी तुरंत उनपर कार्यवाही करें।

बैठक में अतरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी, एसडीएम कोसली उत्तम सिंह, रेवाडी जितेन्द्र कुमार, बावल विनेश कुमार, सीईओ जिला परिषद कुशल कटारिया, सीटीएम डा. विरेन्द्र, डीडीपीओ राजबीर खुण्डिया, तहसीलदार मनमोहन, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुमित चौधरी, डीएसपी सतपाल व गजेन्द्र, ईओ नगरपरिषद मनोज यादव, डीईओ मुकेश यादव, डीएसडब्ल्यूओ रेनू बालो सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

**** पोलिथिन मुक्त ****

रेवाडी जिला को पोलिथिन मुक्त बनाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि पोलिथिन मुक्त बनाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी यह ठान ले कि उनके कार्यालय के 250 मीटर की परिधी में कोई पेालिथिन नजर न आये, अगर कोई पोलिथिन दिखाई देती है तो उसे उठाकर एकत्रित करें।

उपायुक्त ने बताया कि पोलिथिन कभी भी नहीं गलती है तथा उर्वरा शक्ति पर भी इसका असर पडता है। शहर व गांव में कहीं पर पोलिथिन बेचने वाला मिला तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने ईओ नगरपरिषद, सचिव नगरपालिका व डीडीपीओ को जुर्माना लगाने के निर्देश दिये है।

**** नाहड खण्ड सक्षम ****

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा है कि जिला का नाहड खण्ड सक्षम खण्ड हो चुका है। अब रेवाडी, बावल व खोल खण्ड को सक्षम बनाने के लिए अध्यापकगण कडी मेहनत करें।

शर्मा ने बताया कि ‘लर्निंग एनहांसमैंट प्रोग्राम’ के तहत शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाया जा रहा है और नकल को रोक कर स्टूडेंट-एसेसमैंट-टैस्ट में सुधार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जांच के लिए साईंटिफिक सैंपलिंग तरीके से कुछ ऐसे स्कूलों को चयन किया जाता है जिनसे ग्रामीण, शहरी, लड़कियों, लडक़ों, प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों की समान रूप से भागीदारी हो जाती है। थर्ड-पार्टी एसेसमैंट के आधार पर निर्णय किया जाता है कि वह खंड ‘सक्षम खंड’ बन गया या नहीं।

**** सडक सुरक्षा अभियान ****

सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 23 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखडा, कापडीवास, संगवाडी, बगथला व खण्डोडा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्लोगन, लेखन, पेटिंग व भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि एडीसी अंजू चौधरी के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यह प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पीथडावास, खोरी, बूढपुर, बोडिया कमालपुर, गोकलगढ में यह प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें परिवहन निरीक्षक नवीन कुमार व बलबीर सिंह, आरएसओ रमेश वशिष्ट, गोकलगढ स्कूल की प्रिंसीपल शकुंतला, प्रवक्ता राजेश कुमार भी इस मौके पर उपस्थित रहें।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 अगस्त को प्रात: 9 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बूढपुर में आयोजित की जाएगी।

स्कूल स्तर पर प्रत्येक ईवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply