- February 22, 2019
अतिक्रमित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मुक्त
सीधी (विजय सिंह)— कलेक्टर अभिषेक सिंह के निर्देश पर आज अर्जुन नगर स्थित कन्या छात्रावास को परिसर में किये गये तकरीबन 12 वर्ष पुराने अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया।
अनुविभागीय दंडाधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डा. कमलेश पाण्डेय की उपस्थिति में नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज अपरांह यह कार्यवाही की गई।
अर्जुन नगर में अनुसूचित जाति एवं जन जाति की महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु तकरीबन 12 वर्ष पूर्व सर्व सुविधायुक्त छात्रावास का निर्माण कराया गया था।
भू-माफियाओं एवं जिला प्रशासन के कुछ कर्मियों की मिली भगत से अतिक्रमण कराया गया था, बाद में उसे कानूनी पेचीदिगियों में उलझाकर अब तक अवैध कब्जा किये रहे। इस कारण कन्या छात्रावास की बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं हो पा रहा था। अतिक्रमणकर्ताओं ने मकानों को किराये पर उठाकर लाभ कमा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शहर के सुनियोजित विकास के लिये निरंतर कार्यवाही की जा रही है। शहर निर्वाधित यातायात हेतु व जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए जिला चिकित्सालय में पार्किंग प्रारंभ की जा चुकी है।
गांधी चौराहे में पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय, सम्राट चौक के समीप स्थित जीर्ण शीर्ण भवनों को धराशायी कराकर नागरिक सुविधाओं के विस्तार किये जाने की योजना है।