अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर  हमला

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कुलेसरा गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर गाववालों ने हमला किया है। नाराज गांववालों ने रोड जाम कर दिया। गांववालों ने पुलिस चौकी के बाहर आग लगा दी।

दर्जन भर पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस हमले एक पुलिसवाले के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने करीब 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

दरअसल कुछ दिन पहले ही गांववालों को अथॉरिटी ने अतिक्रमण हटाने की सूचना दी दी थी। आज अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही टीम पहुंची गांववालों ने उन पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। गांववालों का कहना है कि उन्हें पहले से कई भी नोटिस नहीं दिया गया था।

वहीं अथॉरिटी का कहना है कि गांववालों को पहले से ही नोटिस दिया गया था फिर भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। अथॉरिटी के मुताबिक गांववालों ने जमीन पर कब्जा कर अपनी दुकानें और मकान बनाए हैं। इसलिए उन्हें हटाना ही होगा। अथॉरिटी के साथ गई पुलिस फोर्स काफी कम थी जिस वजह गांववालों ने उनपर हमला बोल दिया।

गांववालों ने इलाके में मौजूद थाने पर भी हमला कर दिया और वहां से कई हथियार ले गए उसके बाद भीड़ ने थाने में भी आग लगा दी। फिलहाल पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Related post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…
सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

मीना गुर्जर (जयपुर)——देश के सभी नागरिकों को एक समान बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए…

Leave a Reply