- April 30, 2015
अडोप्टर्स अधिकारियों को प्रति सप्ताह दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने के निर्देश – कलेक्टर श्री कृष्ण कुणाल
जयपुर – जिला कलेक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने जयपुर जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमण कर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का सत्यापन कर उनका शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों को अडोप्टर्स अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया हुआ है।
जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अडोप्टर्स अधिकारियों को प्रति सप्ताह दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे भ्रमण के दौरान सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत, सड़क एवं राजस्व सम्बन्धी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराकर उनका समाधान करें।
इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने अडोप्टर्स अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि वे प्रति माह ग्राम पंचायतों का भ्रमण कार्यक्रम सक्षम अधिकारी से अनुमोदन कराकर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों को गर्मी के मौसम में पेयजल की पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश भी दिये।
—