• July 13, 2018

अड़चन को प्रशासन के संज्ञान में लाए –एसडीएम प्रदीप कौशिक

अड़चन को  प्रशासन के संज्ञान में लाए  –एसडीएम प्रदीप कौशिक

बेरी (झज्जर)———एसडीएम प्रदीप कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सीएम विण्डो, एसएमजीटी, हरपथ, व्यायामशालाएं सहित मुख्यमंत्री की घोषणाएं से संबंधित कार्यों को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अगर किसी प्रकार की अड़चन सामने आती है तो उसे तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाए। उन्होंने यह बात बेरी के लघु सचिवालय में अधिकारियों की उपमण्डल स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही।

श्री कौशिक ने बैठक के दौरान बेरी नगर व उपमण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों के जलापूर्ति के साथ-साथ जलघरों में पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शेड्यूल के मुताबिक पानी की आपूर्ति होनी चाहिए। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भी जलापूर्ति की स्थिति के लिए फील्ड में दौरा करें।

विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि बेरी के जलघरों में 15 जुलाई से नहरी पानी की आपूर्ति होगी। एसडीएम ने बिजली वितरण निगम के अधिकारियों से भी बिजली के शेड्यूल व सप्लाई के बारे में जानकारी ली।

एसडीएम ने उपायुक्त सोनल गोयल की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा आरंभ सांझी मदद में भी योगदान के लिए अधिकारियों से अनुरोध किया। उन्होंने जिला प्रशासन के स्टार डिपाटर्मेंट अवार्ड के लिए भी विभिन्न विभागों से आवेदन करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने वजीरपुर-बाघपुर-पहाड़ीपुर लिंक ड्रेन, महराणा में थ्री पोण्ड सिस्टम, निर्माणाधीन व्यायामशालाओं की प्रगति, पलड़ा-बेरी डबल रोड, माजरा दूबलधन से जटेला धाम तक सड़क निर्माण से संबंधित व अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर तहसीलदार सुदेश मेहरा, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा, नपा सचिव फूल कुमार, एमई मंदीप धनखड़, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, कनिष्ठ लेखाकार एसएन कौशिक सहित विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply