• June 15, 2018

अटल भू-जल योजना—7 राज्यों में लागू की जाएगी–संयुक्त सचिव अखिल कुमार

अटल भू-जल योजना—7 राज्यों में लागू की जाएगी–संयुक्त सचिव अखिल कुमार

चंडीगढ़—– केंद्र सरकार भू-जल प्रबंधन के लिए अटल भू-जल योजना लाने जा रही है, जिसे हरियाणा सहित देश के 7 राज्यों में लागू किया जाएगा।

केन्द्रीय जल संशाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के संयुक्त सचिव अखिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार भू-जल के अत्यधिक दोहन के प्रति सजग है और अब भू-जल प्रबंधन के लिए जल्द ही अटल भू-जल योजना शुरु करने जा रही है। श्री कुमार के अनुसार यह योजना अगले दो महीने के भीतर शुरु किए जाने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि यह योजना हरियाणा सहित देश के 7 राज्यों में लागू की जाएगी। अन्य राज्यों में गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि देश के अत्यधिक भू-जल दोहन वाले क्षेत्रों में से लगभग 25 प्रतिशत क्षेत्र इन सात राज्यों में पड़ता है।

उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित योजना के तहत वॉटर बोडीज अर्थात् जलाशयों को संरक्षित करने पर ध्यान दिया जाएगा और भू-जल प्रबंधन का कार्य करने वाले संगठनों व संस्थाओं को सशक्त बनाया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि गांवो में पहले से बने जलाशयों को पुनर्जीवित करने के प्रयास भी किए जाएंगे।

ग्राम पंचायतों को भी अपने गांव के जलाशयों को संरक्षित करने के लिए फंडस उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत अपने गांव को किस प्रकार स्वच्छ व सुंदर बनाए तथा नालियों में बहने वाले पानी का दोबारा से प्रयोग करके शुद्ध पानी का बचाव किस प्रकार हो, इस पर भी विचार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि लगभग 6 हजार करोड़ रुपये की लागत की इस योजना को विश्व बैंक के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। यह योजना चालू वित्त वर्ष से शुरू होकर 5 साल अर्थात वर्ष 2022-23 तक की अवधि में लागू होगी। श्री कुमार ने बताया कि जल संचयन की वर्तमान में चल रही योजनाओं को भी इस नई योजना के साथ जोड़ा जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रस्तावित योजना से इन 7 राज्यों के 78 जिलों की लगभग 8350 ग्राम पंचायतों को लाभ होगा। इन पंचायतों को वित्तीय ग्रांट उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें ज्यादा से ज्यादा आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी चलाई जाएगी, जैसे कि वॉटर यूजर एसोसिएशन का गठन, भू-जल के डाटा की मोनिटरिंग तथा उसके बारे में आम जनता को जागरूक करना, वॉटर बजटिंग अर्थात पानी के सदुपयोग पर बल, ग्राम पंचायत वार जल सुरक्षा योजना तैयार व लागू करना आदि।

उन्होंने गिरते भू-जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपेक्षा की जा रही है कि इस योजना के लागू होने के बाद भू-जल स्तर में सुधार होगा तथा पानी के प्रयोग को लेकर आम जनता में जागरूकता आएगी।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply