अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में सभी लोग शामिल हों – अजय सिंह ‘‘राहुल’’

अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में सभी लोग शामिल हों  – अजय सिंह ‘‘राहुल’’

सीधी मध्य प्रदेश ——–विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘‘राहुल’’ ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र चुरहट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहाकि स्व.अटल जी एक दल के नेता नहीं, वरन देश के प्रधानमंत्री थे, वह सभी के लिये सर्वमान्य नेता रहे हैं।

शपथ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चार साल के कार्यकाल में एकबार भी उनकी खोज खबर लेने नहीं गये और अब अंतिम यात्रा में पैदल चलकर सहानुभूति लेना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महा नौटंकीबाज हैं। आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता के साथ किये गये छलावे को ढंकने व सहानुभूति पाने के लिये वह अब स्व. अटल जी के अस्थि कलश यात्रा निकालेंगे। श्री राहुल ने उपस्थित जनों से कहाकि आपके गांव में स्वर्गीय अटल जी का अस्थि कलश आता है तो आप उसमें उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दें, ताकि आमजनों में यह संदेश जाय कि स्व. अटल जी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लिये नहीं, भारत की जनता के लिये आदरणीय थे।

नेता प्रतिपक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा की भाजपा इस चुनाव में अनेक षड्यंत्र करेगी, भ्रामक प्रचार करेंगी। इसलिए आप सभी को अपने-अपने पोलिंग की जिम्मेदारी लेना पड़ेगा | पार्टी ने मुझे मध्य प्रदेश के 100 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है, इन सीटों पर अभी कांग्रेस के मात्र 18 विधायक हैं ।इसलिए चुरहट विधानसभा क्षेत्र के अलावा मुझे प्रांत व्यापी दौरा करना पड़ रहा है। परंतु ऐसा ना हो की 67 के विधानसभा चुनाव में स्वर्गीय महाराजा मार्तंड सिंह जी ने दाऊ साहब को रीवा संभाग की 24 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रयास करके उन्होंने23 विधानसभा सीटों में जीत हासिल की। लेकिन चुरहट से खुद चुनाव हार गए।

इसलिए भी पोलिंग स्तर के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। भाजपा में धन बल की कमी नहीं है, चुनाव जीतने के लिए खरीद फरोख्त कर किसी हद तक जा सकते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए आप गांव की चौपाल में बैठक कर सभी को सच्चाई से अवगत करायें।

श्री राहुल ने कहा मुख्यमंत्री से उनका कोई व्यक्तिगत जमीन – जायदाद का विवाद नहीं है। मैं सदन में प्रदेश की जनता की आवाज बुलंद करता हूं। मैं आप लोगों को कोई मतदाता नहीं, चुरहट परिवार का सदस्य मानता हूं | आप सभी के आशीर्वाद से दाऊ साहब ने प्रदेश और देश की राजनीति की है। और मुझे यकीन है शिवराज सिंह चुरहट के चुनाव को जितना कठिन बनाएंगे उतना ही यह चुनाव मेरे लिए सरल हो जाएगा।

कुंअर अर्जुन सिंह के जीवन पर्यंत तक निज सचिव रहे मोहम्मद यूनुस ने भावपूर्ण उदबोधन में कहाकि – साहब ने राहुल भैया को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाया था। राहुल भैया अपने उत्तरदायित्व मे खरे उतरे हैं, आप सभी जानते हैं। साहब एक ऐसी शख्सियत थे जिनका सभी दल के बड़े राजनेताओं से व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध था |स्व.अटल बिहारी वाजपेई, प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, लालकृष्ण आडवाणीजी, साहब ने राजनीतिक मतभेद को कभी भी व्यक्तिगत संबंधों में आड़े नहीं आने दिया | राहुल भैया में साहब के सभी गुण हैं।

कार्यकर्ताओं को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समन्वयक दीपक यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामविलास पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह, मीडिया प्रभारी सोमेश्वर सिंह, मंडल अध्यक्ष रमाकांत पांडे ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में चुरहट ब्लॉक के सभी पदाधिकारी, मंडलम सेक्टर और पोलिंग के पदाधिकारी,कार्यकर्ता सहित जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदौरिया,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती नीलम सिंह, युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रंजना मिश्रा सहित चुरहट विधानसभा क्षेत्र के स्वर्गीय दाऊ साहब के सहयोगी, वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस सचिव कमलेश्वर सिंह ने किया।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply