• November 19, 2018

अटकाने, लटकाने और भटकाने की संस्‍कृति ने हरियाणा का विकास रोका—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अटकाने, लटकाने और भटकाने की संस्‍कृति ने हरियाणा का विकास रोका—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे
**************************************

नई दिल्‍ली——— : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया है. कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का बोझ कम करने के उद्देश्य से किया गया है.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अटकाने, लटकाने और भटकाने की संस्‍कृति ने हरियाणा का विकास रोका. अगर इसे समय पर पूरा कर लिया गया होता तो दिल्‍ली के ट्रैफिक का यह हाल न होता. हरियाणा का बल्‍लभगढ़ भी अब मेट्रो के नक्‍शे पर आ रहा है.

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने सुल्तानपुर गांव में बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एस्‍कॉर्ट मुजेसर से बल्‍लभगढ़ के मेट्रो सेक्‍शन की शुरुआत मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर की.

एक्सप्रेस वे परियोजना पर कुल 6,400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसके लिए 2,788 करोड़ की लागत से 3,846 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया.

इस एक्सप्रेस वे का निर्माण एस्सेल इंफ्रा ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. इसका उद्घाटन तय डेडलाइन से करीब 4 महीने पहले ही हो रहा है.

इस एक्‍सप्रेस वे के जरिये लोग 90 मिनट में पलवल से कुंडली जा सकेंगे. इसके जरिये दिल्‍ली के बाहर के बहार होते हुए वाहनों को निकाला जा सकेगा.

बल्‍लभगढ़ मेट्रो स्‍टेशन से लोग मेट्रो के जरिये सीधे कश्‍मीरी गेट मेट्रो स्‍टेशन जा सकेंगे. पीएम मोदी को पलवल में हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखनी है.

कुंडली से मानेसर तक एक्सप्रेस वे की लंबाई 83 किलोमीटर है. इस रास्ते में 14 बड़े-छोटे पुल, 56 अंडरपास, सात इंटरसेक्शन और सात टोल प्लाजा हैं. इसी तरह मानेसर से पलवल तक के एक्सप्रेस वे की लंबाई 52 किलोमीटर से ज्यादा है और इसमें 32 अंडरपास, तीन इंटरसेक्शन और चार टोल प्लाजा हैं.

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply