• August 15, 2020

‘अगस्त क्रांति सप्ताह”—महात्मा गांधी जी के 150वीं जन्मजयंती वर्ष

‘अगस्त क्रांति सप्ताह”—महात्मा गांधी जी के 150वीं जन्मजयंती वर्ष

प्रतापगढ़ ——- महात्मा गांधी जीटी डेढ़ शनि जयंती वर्ष के उपलक्ष में माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत एवं प्रतापगढ़ विधायक राम लाल जी मीणा व राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार “अगस्त क्रांति सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज छठे दिन पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर श्री कैलाश जी गुप्ता महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला संयोजक अधिवक्ता प्रवीण कुमार महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला सहसंयोजक मोहित जी भावसार ने जिला प्रतापगढ़ के ग्रामपंचायत बारावरदा में स्थित श्री महावीर गोवर्धन गौशाला में किसान सम्मेलन का आयोजन रखा गया जहां गोधन व गायों को गुड़ खिलाकर व साथ ही मोके पर उपस्थित किसानो को भी जानकारियां दी गई जिसमें संयुक्त निदेशक श्री गुप्ता ने राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालन विभाग के जरिये किसानों के पशुपालन से सम्बन्धिन्त योजनाएं उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी तथा पशुओं की नई नस्लो को तैयार करने की स्कीम के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के संयोजक जैन सरकार किसानों के उत्थान के लिए बहुत गंभीर होकर उनके कल्याण के लिए विभिन्न योजना को प्रारंभ किया है।साथ ही किसानों को सम्मेलन में भाग लेने ओर किसानो द्वारा सभी योजनाओं किसान हित में बताए जाने पर उन्हें धन्यवाद देते हुवे कोरोना से लड़ने के सरकार के निर्देशों की पालना करने का निवेदन किया।

जानकारी देते हुए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक मोहित भावसार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी जी जन्म जयंती वर्ष के आयोजनों की संख्या में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज छठे दिन किसानों के साथ संगोष्ठी करने का आयोजन रखा गया जिसमें किसानों को व पशुपालकों को अपनी फसल और पशुओं का किस प्रकार से अपनी फसलों का रखरखाव करना है ओर पशुओं को किस प्रकार बीमारियों सेबचाव करना है उसके बारे में बताया गया और सहसंयोजक भावसार ने बताया कि राजस्थान सरकार अपनी योजना मैं घर के तक पहुंचाना चाहती है इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है सह संयोजक भावसार ने बताया कि महात्मा गांधी जी के 150वीं जन्म जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रंखला में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में किया जाएगा सभी कोरोनावारियर्स का सम्मान ।

इस कार्यक्रम में बलदेव कटारा,मुकेश चरपोटा पशुधन सहायक सहित गंगाराम गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर निवासी बेड़ा खारी।मोतीलाल सेन,विक्रम गुर्जर, प्रभुलाल ,लक्ष्मण, राम चंद्र मीणा, देवीलाल गुर्जर निवासियां छोटी डोटी तथा डालचंद निवासी मथुरा तालाब उपस्थित रहे।

इसी अवसर राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधीजी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के आयोजनों की श्रंखला में ” अगस्त क्रान्ति सप्ताह ” के छठवें दिन 14 अगस्त को महात्मा ग़ांधी जीवन दर्शन समिति पीपलखूंट की ओर से बतौर नियुक्त ब्लॉक प्रभारी एवं ब्लॉक संयोजक प्रदीप सेठ ने अपने सहयोगियों से मिलकर अटल सेवा केन्द्र पीपलखूंट में कृषि विभाग कृषि सेवा केन्द्र द्धारा किसान सम्मेलन कार्यक्रम रखकर काश्तकारों को मिनिकिटस मक्का वितरण करवायें l

आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान प्रधान श्री अर्जुनलाल जी निनामा , विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच श्री प्रभुलाल जी निनामा , अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान श्री राधेश्याम जी बुज , अध्यक्षता तहसीलदार साहब श्री गोपाललाल जी साथ में सहायक कृषि अधिकारी श्री कुशाला जी चरपोटा , कृषि पर्यवेक्षक श्री रंगलाल जी बरगोट सहित उपखण्ड स्तरीय सभी विभागीय अधिकारिगणो , जनप्रतिनधियो , समाजसेवियों के सयुंक्त तत्वावधान में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l

इस दौरान किसान सम्मेलन कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने किसानों को कृषि खेती-बाड़ी संबंधित कई योजनाओं की जानकारी दी साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी किसानों को कई तरह की योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने को प्रेरित करते हुए काश्तकारों को उत्पादन की बढ़ोत्तरी के लिए भी जानकारी बताई l

कार्यक्रम का संचालन कृषि सहायक अधिकारी श्री कुशाला जी चरपोटा ने किया एवं आभार कृषि पर्यवेक्षक श्री रंगलाल जी बरगोट ने व्यक्त किया l इस मौके पर कृषि विभाग के समस्त कार्मिकगण सहित उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारीगण , कर्मचारीगण सहित आम नगरीको की उपस्थिति के साथ बतौर नियुक्त ब्लॉक संयोजक एवं ब्लॉक प्रभारी प्रदीप सेठ साथ में ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के सदस्यगण मौजूद रहे l

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply