• December 4, 2021

अगर आपको कोई विदेशी बीमार या इलाज कराता हुआ मिले तो कोविड कंट्रोल रूम 0562-2600412 पर सूचना दें

अगर आपको  कोई  विदेशी बीमार या इलाज कराता हुआ मिले तो कोविड कंट्रोल रूम 0562-2600412 पर सूचना दें

लखनऊ —ताजनगरी आगरा मेँ अगर आपको कोई विदेशी बीमार या इलाज कराता हुआ मिले तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दें। यह चेतावनी स्वास्थ्य विभाग ने जारी करते हुए शहरियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बिना बताए इलाज कराने व बीमारी छिपाने वाले विदेशियों को लेकर प्रशासन ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है। सूची में शामिल 56 देशों के यात्रियों की ताजनगरी में निगरानी शुरू हो गई है।

घूमने के लिए निकले विदेशी यात्रियों का हॉटस्पॉट ताजमहल 

घूमने के लिए निकले विदेशी यात्रियों का हॉटस्पॉट है ताजमहल। दिल्ली से बाया आगरा होते हुए जयपुर तक पर्यटक घूमते हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर शहर में अलर्ट जारी हो चुका है। ऐसे में 56 देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से ओमिक्रॉन का खतरा है। विदेशियों की पासपोर्ट ट्रैकिंग शुरू हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को कोई विदेशी नागरिक कहीं निजी अस्पताल या क्लीनिक में इलाज कराता मिले या बीमार अवस्था में मिले तो तत्काल उसकी सूचना कोविड कंट्रोल रूम पर उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते इन्हें ट्रैस किया जा सके। प्रत्येक विदेशी नागरिक की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य है। विदेश से भारत आने पर जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं उनकी आठ दिन बाद दोबारा जांच का प्रावधान है। 

100 से अधिक विदेशी नहीं हुए चिह्नित 

ताजनगरी में पिछले 15 दिनों में करीब 150 विदेशी आए हैं। जिनमें 40 की जांच हो चुकी है। तीन की रिपोर्ट नहीं आई। 37 विदेशी जांच में नेगेटिव मिले हैं। इनके अलावा 100 से अधिक विदेशी नागरिक ऐसे हैं जो चिह्नित नहीं हो सके। ये जिन होटलों में ठहरे थे वहां से बिना बताए निकल गए। इनकी जांच भी नहीं हो सकी है। ऐसे विदेशियों को ट्रैस कर जिन जिलों में वह गए हैं वहां सूचना भेजी जा रही हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी होटलों को विदेशियों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इनकी स्पॉट पर सैंपलिंग की जा रही है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम 0562-2600412 पर संदिग्ध मरीजों व विदेशी नागरिकों के बारे में सूचना दी जा सकती है।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply