• January 29, 2021

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संपूर्ण विश्व में प्रवास पर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संपूर्ण विश्व में प्रवास पर


नई दिल्ली —- विश्व भर के क्षत्रियों को एकजुट करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संपूर्ण विश्व में प्रवास कर रहा है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष लगातार प्रवास व संपर्क का कार्यक्रम कर रहे है। अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह चंदेल के स्वागत उपरांत मध्यप्रदेश के जिला सागर व राजधानी भोपाल के प्रवास कार्यक्रम के दौरान पद अधिकारियों ने क्षत्रिय बंधुओं को आर्थिक रुप से सदैव मजबूत रहने की बात कही और बेरोजगार क्षत्रिय नव यूवकों को उद्धमी बनाने हेतु सक्षम क्षत्रियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही साँथ ही क्षत्रिय मिलन कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम स्तर से विश्व स्तर पर कार्यक्रम करने की रुपरेखा पर भी चर्चा की गई कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक योगेंद्र सिंह, प्रदेश संरक्षक भगवत सिंह भाठी प्रदेश सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रदेश यूवा अध्यक्ष अनमोल सिंह, सुनील कुमार रघुवंशी व अन्य क्षत्रिय बंधुओं ने स्वागत किया। इसी क्रम में सागर जिले के कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य रुप से क्षत्रिय समाज के इंजी. सुमित सिंह तोमर ,ध्रुव प्रताप बुन्देला, गौरव सोनी, राम चौहान, राजा बुन्देला उपस्थित रहे। अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह का कहना है कि ट्रस्ट का मुख्य उदेश्य क्षत्रिय समाज में व्यापक सामाजिक कुरीतियों को खत्म करना। क्षत्रियांे का सर्वांगीण विकास एवं उन्नति। क्षत्रिय गुरूकुल की स्थापना। नौकरी में समस्त आरक्षण व एससी एक्ट खत्म करना, योग्यता के आधार पर नौकरी। क्षत्रिय समाज में एकता सद्भावना एवं सहयोग को बढ़ावा देना। क्षत्रिय युवाओं के शिक्षा के लिए प्रचार या प्रसार करना। समाज के लोगों को मानसिक, आध्यामिक, नैतिक विकास करना। समाज के लोगों को रोजगार देने एवं रोजगार उन्मूख कार्यक्रम चलाना। शिक्षा नीति में हिंदु धर्म के अध्यात्म और क्षत्रिय इतिहास का अध्ययन शामिल कराना। कमजोर राजपूत कन्याओं का विवाह में सहयोग, विधवा विवाह को प्रोत्साहित एवं समूह विवाह संपन्न कराना व दहेज प्रथा समाप्त करना। महिला वर्ग को दोयम दर्ज से बराबर का दर्जा दिलाना आदि है।

उमेश कुमार सिंह
राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख
9953807842

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply