अकेले उन रास्तों में वह सहम सी गई थी — मंजू धपोला :: चाह नहीं है अब मुझको पायल रावल

अकेले उन रास्तों में वह सहम सी गई थी — मंजू धपोला :: चाह नहीं है अब मुझको    पायल रावल

अकेले उन रास्तों में वह सहम सी गई थी — मंजू धपोला

कपकोट, बागेश्वर (उत्तराखंड)

अकेले उन रास्तों में वह सहम सी गई थी।
वह चार थे और बेचारी अकेली खड़ी थी।।

बेदर्द है जमाना सुना था उसने।
लग रहा था वह बेदर्दी देखने वाली थी।।

कोमल से हाथो को कस के पकड़ा था उन जालिमों ने।
और वो बस दर्द से वह चीख रही थी रो रही थी।।

शर्म का पर्दा उठ रहा था।
और वो बेबस किसी के इंतजार में पड़ी थी।।

दुपट्टा फाड़कर मर्दानी दिखा रहे थे, वह कुछ बेदर्द लोग।
हद पार उन्होंने की, दुनिया उन्हें बेशर्म बता रही थी।।

निर्दोष हूं मैं, निर्दोष हूं मैं बस यही चिल्ला रही थी।
गिर रही थी और फिर खुद संभल रही थी।

तमाशा देख रहे थे कुछ लोग इस खौफनाक मंजर का।
और वो बेबस अकेली ज़माने को देख रही थी।।
—————————–

चाह नहीं है अब मुझको — पायल रावल

चोरसौ, गरुड़ (बागेश्वर, उत्तराखंड)

चाह नहीं है अब मुझको, कहलाऊँ मैं सीता जैसी।
अब तो बस उड़ना चाहती हूं, बिल्कुल कल्पना जैसी।।

फिर क्यों बनूं मैं द्रौपदी जैसी।
कहां बचा है कोई अब कृष्ण जैसा।।

अब तो बस लड़ना चाहूं, लड़ाई मैरी कॉम जैसी।।
चाह नहीं हैं अब मुझको, उपमा मिले गाय जैसी।

अब तो मैं बन के दिखाऊं, शान से किरण बेदी जैसी।।
फिर क्यों बनूं सावित्री जैसी, कौन बचा है सत्यवान अब।

अब तो बस लिखना चाहूँ, विचार सरोजिनी नायडू जैसी।।
चाह नही है अब मुझको, जेवर से मैं लद जाऊं।

अब तो बस जीना चाहूँ, आत्मनिर्भर स्वावलंबी जिंदगी ऐसी।।

चरखा फीचर

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply